scorecardresearch
 

भारत के लिए फिर से खेलना मेरा सपना: श्रीसंत

निर्दोष होने का दावा और देश की कानून व्‍यवस्‍था में भरोसा जताते हुए तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत ने बुधवार को कहा कि उन्हें राष्ट्रीय टीम में वापसी की उम्मीद है. आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में गिरफ्तारी के बाद श्रीसंत को जमानत पर रिहा किया गया है.

Advertisement
X
S. Srisanth
S. Srisanth

निर्दोष होने का दावा और देश की कानून व्‍यवस्‍था में भरोसा जताते हुए तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत ने बुधवार को कहा कि उन्हें राष्ट्रीय टीम में वापसी की उम्मीद है. आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में गिरफ्तारी के बाद श्रीसंत को जमानत पर रिहा किया गया है.

Advertisement

तिहाड़ जेल में 27 दिन बिताने के बाद जमानत पर रिहा होकर अपने गृहनगर पहुंचे श्रीसंत ने कहा, ‘मैं आपसे वादा करता हूं कि मैं कभी उम्मीद नहीं छोडूंगा.’ त्रिपुनिथुरा में अपने माता-पिता और रिश्तेदारों से मुलाकात के बाद श्रीसंत ने संवाददाताओं से कहा, ‘बेशक मेरा सपना क्रिकेट खेलना है. मैं सिर्फ क्रिकेट खेलना चाहता हूं और टीम में वापसी करना चाहता हूं. दक्षिण अफ्रीका दौरे पर खेलना मेरा सपना है. लेकिन फिलहाल मैं इसे लेकर सुनिश्चित नहीं हूं.’ दिल्ली से अपने गृहनगर पहुंचने पर थका हुए दिखने के बावजूद श्रीसंत ने कहा कि वह अपने माता-पिता के पास वापस आकर खुश हैं और जल्द ही ट्रेनिंग शुरू करेंगे.’

यह पूछने पर कि क्या उन्हें इस मामले में ‘फंसाया’ गया, श्रीसंत ने कहा, ‘मैंने कुछ गलत नहीं किया. गिरफ्तारी साजिश का हिस्सा हो सकती है. जल्द ही सब कुछ सामने आ जाएगा. मुझे भरोसा है कि सब कुछ सही होगा.’

Advertisement

तिहाड़ जेल में बिताए दिनों के बारे में पूछने पर इस तेज गेंदबाज ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा, ‘मैं सिर्फ इतना कह सकता हूं कि मुझे इस खेल से प्यार है. मैंने जब से यह खेल खेलना शुरू किया तब से अपना सर्वश्रष्ठ प्रयास किया. आपको मुझ पर विश्वास करना चाहिए. मैं न्यायपालिका पर पूरा विश्वास रखता हूं. मैं सब कुछ सुलझने का इंतजार कर रहा हूं. निश्चित तौर पर मैं पूरा ब्यौरा देना चाहता हूं.’ श्रीसंत ने कहा कि उन्हें क्रिकेट जगत से पूर्ण समर्थन हासिल है.

उन्होंने कहा, ‘सभी मुझे संदेश भेज रहे हैं. उन्हें धन्यवाद, राजस्थान रॉयल्स, बीसीसीआई, मेरे परिवार, मित्रों, प्रशंसकों, मीडिया सभी को धन्यवाद. किसी के खिलाफ मुझे कोई शिकायत नहीं है. सब अपना काम कर रहे हैं.’ श्रीसंत की जमानत के खिलाफ अपील दायर करने की दिल्ली पुलिस की योजना के बारे में पूछने पर इस तेज गेंदबाज ने कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.

Advertisement
Advertisement