scorecardresearch
 

आखिर कौन हैं स्‍पॉट फिक्सिंग में फंसे तीनों खिलाड़ी?

दिल्ली पुलिस ने स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों में आईपीएल की फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स के 3 खिलाड़ियों को मुंबई में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार गिए खिलाड़ी हैं- शांताकुमारन श्रीसंत, अंकित चव्हाण और अजीत चंदोलिया. हम आपको बता रह हैं कि आखिर कौन हैं ये तीनों खिलाड़ी?

Advertisement
X

Advertisement

दिल्ली पुलिस ने स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों में आईपीएल की फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स के 3 खिलाड़ियों को मुंबई में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार गिए खिलाड़ी हैं- शांताकुमारन श्रीसंत, अंकित चव्हाण और अजीत चंदोलिया. हम आपको बता रह हैं कि आखिर कौन हैं ये तीनों खिलाड़ी?

एस श्रीसंत
स्पॉट फिक्सिंग में गिरफ्तार हुए तेज गेंदबाज शांताकुमारन श्रीसंत चाहे मैदान में हों चाहे मैदान से बाहर, हमेशा सुर्खियों में रहे हैं. वे रणजी ट्रॉफी में हैट-ट्रिक बनाने वाले केरल के पहले तेज गेंदबाज बने, लेकिन इससे ज्यादा प्रचार उन्हें अपने व्यवहार के कारण मिला है.

कुल 161 अंतर्राष्ट्रीय विकेट ले चुके श्रीसंत गेंद फेंकने से पहले हाथों से अजीबोगरीब इशारे करते हैं और विकेट लेने के बाद उनके जश्न मनाने के तरीके भी आउट हो चुके बल्लेबाज को और खिझाने के लिए काफी होता है.

Advertisement

2006-07 के दक्षिण अफ्रीका दौरे में तेज गेंदबाज आंद्रे नेल की गेंद पर छक्का मारने के बाद उनका अनोखा नृत्य आज भी सबको याद है, लेकिन उन्होंने सबसे ज्यादा सुर्खियां आईपीएल के पहले संस्करण में बटोरीं जब उन्होंने दावा किया कि हरभजन सिंह ने उन्हें थप्पड़ रसीद किया है. हरभजन को इसके बाद उस पूरे संस्करण में खेलने नहीं दिया गया था, लेकिन अभी कुछ ही दिन पहले श्रीसंत ने कहा की भज्जी ने उन्हें सिर्फ कोहनी मारी थी, थप्पड़ नहीं. भारत के लिए 27 टेस्ट और 53 एकदिवसीय मैच खेल चुके श्रीसंत को अपने व्यवहार के लिए क्रिकेट बोर्ड द्वारा घरेलू क्रिकेट से निलंबित करने की चेतावनी भी मिल चुकी है.

अंकित चव्हाण
28 वर्षीय अंकित चव्हाण मुम्बई के रहने वाले हैं. वे मुम्बई के लिए ही 18 रणजी मैच खेल चुके हैं, जिनमें उनके नाम एक शतक भी शामिल है. अंकित बाएं हाथ से स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं और अब तक कुल 90 विकेट उनके नाम हैं. वे पहले आईपीएल टीम मुम्बई इंडियंस के सदस्य थे, लेकिन फिलहाल राजस्थान के लिए खेल रहे हैं.

अजित चंदीला
29 साल के अजित चंदीला ने अब तक सिर्फ 2 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं, लेकिन 28 ट्वेंटी-ट्वेंटी मैचों में वे अलग-अलग टीमों का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. दिल्ली से सटे फरीदाबाद के रहने वाले अजित ने टी-20 मैचों में एक अर्ध-शतक की मदद से कुल 151 रन बनाए हैं और ऑफ-स्पिन गेंदबाजी करते हुए 24 विकेट भी लिए हैं. उन्हें 2011 में दिल्‍ली डेयरडेविल्स ने टीम में शामिल किया था, लेकिन 2012 में वे राजस्थान रॉयलस के सदस्य बने गए. इसी सीजन में उन्होंने पुणे वॉरियर्स के खिलाफ हैट-ट्रिक ली थी, जिसमें उन्होंने सौरव गांगुली, जेसी रायडर और रोबिन उथप्पा को आउट किया था.

Advertisement
Advertisement