खेल के मैदान और उससे बाहर अपने मनमौजी व्यवहार के लिए पहचाने जाने वाले क्रिकेटर एस श्रीसंत आत्मनियंत्रण के लिए अपनी डायरी में नियमित रूप से प्रेरणादायक बातें लिखते और उन्हें नियमित रूप से पढ़ते रहे हैं. पुलिस ने इस आशय की जानकारी दी है.
‘मुझे और अभ्यास और प्रशिक्षण की जरूरत है. मुझे अपने गुस्से और भावनाओं पर नियंत्रण की जरूरत है.’ यह बातें आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग घोटाले में कथित तौर पर शामिल होने के सिलसिले में उनकी गिरफ्तारी के एक दिन बाद होटल के कमरे की तलाशी के दौरान जब्त डायरी में लिखी पायी गई.
जांच में शामिल एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘श्रीसंत की ओर से बुक किये गए होटल के कमरे में कुछ डायरियां बरामद की गई हैं जिसमें आत्मप्रेरक बातों के अलावा निजी दैनिक गतिविधियों का ब्योरा था.’ 16 मई को मुम्बई पुलिस की अपराध शाखा ने सोफिटेल होटल के उन कमरों की तलाशी ली थी जिसमें श्रीसंत और जीजू जनार्धन एवं एक सट्टेबाज ठहरे हुए थे.