स्पॉट फिक्सिंग में फंसे क्रिकेटर श्रीसंत के ख्वाब बहुत ऊंचे थे, इन ऊंचे ख्वाबों को पूरा करने के लिए वह गलत राह अपनाने से भी हिचके नहीं. जांच के दौरान खुलासा हुआ है कि श्रीसंत काली कमाई से फिल्म बनाना चाहते थे.
अपने भाई दीपू के साथ मिलकर श्रीसंत की फिल्म बनाने की योजना थी. इसके लिए अभिनेत्री की तलाश की जा रही थी. यही नहीं वे अपनी फिल्म में रोल भी करने वाले थे.
इस मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने हैदराबाद के एक कास्टिंग डायरेक्टर का बयान भी रिकॉर्ड किया. इस कास्टिंग डायरेक्टर के मुताबिक उसने कुछ मॉडल्स के फोटो और बॉयोडाटा भेजे थे. उसे ऐसा करने के लिए कहा गया था.
कास्टिंग डायरेक्टर ने बताया कि श्रीसंत 'S 36' नाम की एक कंपनी के सह-मालिक भी हैं. यह कंपनी फिलहाल ब्रांडेड टी-शर्ट और मिनरल वाटर के बिजनेस में है. हैदराबाद का ही एक फिल्म फाइनांसर भी इस कंपनी का सह-मालिक है. इसी कंपनी के लिए उसने फोटो और बॉयोडाटा भिजवाए थे.
इसके पहले, जांच में यह भी खुलासा हुआ था कि श्रीसंत के नाम से मुंबई के होटल में दो कमरे (कमरा नंबर 1213 और 1214) 13 से 17 मई तक बुक कराए गए थे. कमरा नंबर 1214 में श्रीसंत का दोस्त जीजू ठहरा था.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, 13 मई की रात को श्रीसंत होटल से बाहर गए थे. 15 मई की शाम तक वह होटल में रहे और इसके बाद से ही वो गायब थे. अगले दिन सुबह उसे दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया. अब पुलिस को 13 से 15 मई तक होटल में श्रीसंत से मिलने वालों की तलाश है. इससे जांच में मदद मिलने की उम्मीद है.
पुलिस इस मामले में उस एजेंट से भी पूछताछ करेगी, जिसने श्रीसंत के नाम पर कमरे बुक कराए थे. उस एजेंट ने एक ट्रेवल कंपनी को फोन कर कमरों की बुकिंग की थी और उसने ही बिल का भुगतान किया था.
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने सोमवार को इस मामले में बुकी रमेश व्यास से पूछताछ की और उसका बयान दर्ज किया.