scorecardresearch
 

जयपुर की राजकुमारी नयन के साथ श्रीसंत ने रचाया ब्‍याह

टीम इंडिया के भूतपूर्व तेज गेंदबाज और मैच फिक्सिंग के आरोपी एस श्रीसंत गुरुवार की सुबह जयपुर राजघराने की राजकुमारी नयन के साथ परिणय सुत्र में बंध गए. शादी समारोह केरल के मशहूर गुरुवायुर श्री कृष्ण मंदिर में संपन्न हुआ.

Advertisement
X
राजकुमारी नयन की मांग में सिंदूर भरते हुए श्रीसंत
राजकुमारी नयन की मांग में सिंदूर भरते हुए श्रीसंत

टीम इंडिया के भूतपूर्व तेज गेंदबाज और मैच फिक्सिंग के आरोपी एस श्रीसंत गुरुवार की सुबह जयपुर राजघराने की राजकुमारी नयन के साथ परिणय सुत्र में बंध गए. शादी समारोह केरल के मशहूर गुरुवायुर श्री कृष्ण मंदिर में संपन्न हुआ.

Advertisement

हमेशा अशांत रहे श्रीसंत ने अपने जीवन की नई पारी जयपुर के शाही शेखावत परिवार की राजकुमारी भुवनेश्वरी उर्फ नयन के साथ शुरू की. शादी समारोह का आयोजन केरल के मशहूर गुरुवायुर श्री कृष्ण मंदिर में संपन्न हुआ. हालांकी दोस्तों और रिश्तेदारों के लिए आज शाम कोच्ची के ली मेरीडियन होटल में रिसेप्शन का आयोजन किया गया है.

IPL मैच फिक्सिंग सहित कई विवादों में शामिल रहे श्रीसंत ऐसे समय में शादी के बंधन में बंधे हैं जिस समय उनका पूरा करियर दांव पर लगा है. IPL मैच फिक्सिंग में शामिल होने की वजह से फिलहाल BCCI ने उनके ऊपर बैन भी लगा रखा है. श्रीसंत ने नयन के साथ अपने संबंधों का खुलासा करीब साल भर पहले ट्वीटर के ज़रिए किया था. सूत्रों के मुताबिक दोनों की शादी IPL सीजन के खत्म होते ही होनी थी मगर मैच फिक्सिंग के आरोपों की वजह से श्रीसंत को गिरफ्तार कर लिया गया था और उन्हे 27 दिनों तक तिहाड़ जेल की हवा खानी पड़ी थी.

Advertisement

श्रीसंत के एक करीबी मित्र ने इंडिया टुडे से बातचीत में बताया कि श्रीसंत की प्रेमिका ने मुश्किल दिनों में भी उनका साथ नहीं छोड़ा और हमेशा उनकी ताकत बनी रहीं. उन्होने बताया, "नयन हमेशा श्रीसंत के साथ वफादार रहीं और श्रीसंत पर लगे गंभीर आरोपों के बावजूद शादी करने में कोई संकोच नहीं किया."

गौरतलब है कि श्रीसंत और नयन के प्यार की शुरुआत आज से 6 साल पहले जयपुर में खेले जा रहे भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान हुई थी. ऐसा कहा जाता है कि पेशे से ज्वेलरी डिजायनर नयन श्रीसंत के पास ऑटोग्राफ के लिए आई थीं और श्रीशांत ने पहली ही नजर में जयपुर की इस राजकुमारी को बोल्ड कर दिया था.

Advertisement
Advertisement