राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से हरा दिया. हैदराबाद ने राजस्थान को 159 रनों का टारगेट दिया था. जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 19.5 ओवर में 5 विकेट गंवा कर 163 रन बना लिए. एक समय मैच से बाहर हो चुकी राजस्थान रॉयल्स को राहुल तेवतिया और रियान पराग ने वापसी कराते हुए जीत दिला दी. तेवतिया ने 45 और पराग ने 42 रन बनाए.
What a way to win the game. A MAXIMUM by Riyan Parag as @rajasthanroyals beat #SRH by 5 wickets.
— IndianPremierLeague (@IPL) October 11, 2020
This has been absolutely phenomenal by Tewatia and Parag.#Dream11IPL pic.twitter.com/vchiPNAPWJ
19 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 151 रन 5 विकेट के नुकसान पर है. रियान पराग (33 रन) और राहुल तेवतिया (42 रन) क्रीज पर हैं.
18 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 137 रन 5 विकेट के नुकसान पर है. रियान पराग (31 रन) और राहुल तेवतिया (30 रन) क्रीज पर हैं.
17 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 123 रन 5 विकेट के नुकसान पर है. रियान पराग (30 रन) और राहुल तेवतिया (18 रन) क्रीज पर हैं.
16 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 105 रन 5 विकेट के नुकसान पर है. रियान पराग (21 रन) और राहुल तेवतिया (9 रन) क्रीज पर हैं.
15 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 94 रन 5 विकेट के नुकसान पर है. रियान पराग (12 रन) और राहुल तेवतिया (7 रन) क्रीज पर हैं.
13 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 84 रन 5 विकेट के नुकसान पर है. रियान पराग (7 रन) और राहुल तेवतिया (2 रन) क्रीज पर हैं.
12 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 78 रन 5 विकेट के नुकसान पर है. रियान पराग (5 रन) और राहुल तेवतिया (0 रन) क्रीज पर हैं.
Rashid Khan, you beauty!
— IndianPremierLeague (@IPL) October 11, 2020
Picks up another wicket and this time it is Samson who has to depart.#RR 5 down with 78 runs on the board.#Dream11IPL pic.twitter.com/ZiKiJzmgBn
Match 26. 11.6: WICKET! S Samson (26) is out, c Jonny Bairstow b Rashid Khan, 78/5 https://t.co/lmKmQkxZGi #SRHvRR #Dream11IPL #IPL2020
— IndianPremierLeague (@IPL) October 11, 2020
10 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 67 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. रियान पराग (2 रन) और संजू सैमसन (21 रन) क्रीज पर हैं.
At the halfway mark, #RR are 67/4
— IndianPremierLeague (@IPL) October 11, 2020
Live - https://t.co/uaylR8mH7g #Dream11IPL pic.twitter.com/ugAo8rvhko
Match 26. 9.1: WICKET! R Uthappa (18) is out, lbw Rashid Khan, 63/4 https://t.co/lmKmQkxZGi #SRHvRR #Dream11IPL #IPL2020
— IndianPremierLeague (@IPL) October 11, 2020
9 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 63 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. रॉबिन उथप्पा (18 रन) और संजू सैमसन (19 रन) क्रीज पर हैं.
8 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 52 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. रॉबिन उथप्पा (14 रन) और संजू सैमसन (12 रन) क्रीज पर हैं.
7 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 47 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. रॉबिन उथप्पा (12 रन) और संजू सैमसन (9 रन) क्रीज पर हैं.
6 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 36 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. रॉबिन उथप्पा (10 रन) और संजू सैमसन (0 रन) क्रीज पर हैं.
Two big wickets for Khaleel Ahmed as #RR are 36/3 at the end of the powerplay.
— IndianPremierLeague (@IPL) October 11, 2020
Live - https://t.co/uaylR8mH7g #Dream11IPL pic.twitter.com/eLfIh6mCms
5 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 36 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. रॉबिन उथप्पा (10 रन) और संजू सैमसन (0 रन) क्रीज पर हैं.
Not the sight #RR fans would like to see. Two big wickets one after the other. Smith and Buttler are back in the hut.#RR Three down with 26 runs on the board.
— IndianPremierLeague (@IPL) October 11, 2020
Live - https://t.co/uaylR8mH7g #Dream11IPL pic.twitter.com/uC2dG8sO8O
4 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 26 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. जोस बटलर (16 रन) और संजू सैमसन (0 रन) क्रीज पर हैं.
Match 26. 3.4: WICKET! S Smith (5) is out, run out (Vijay Shankar), 25/2 https://t.co/lmKmQkxZGi #SRHvRR #Dream11IPL #IPL2020
— IndianPremierLeague (@IPL) October 11, 2020
3 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 14 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. जोस बटलर (4 रन) और स्टीवन स्मिथ (5 रन) क्रीज पर हैं.
2 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 10 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. जोस बटलर (2 रन) और स्टीवन स्मिथ (3 रन) क्रीज पर हैं.
Match 26. 1.2: WICKET! B Stokes (5) is out, b Khaleel Ahmed, 7/1 https://t.co/lmKmQkxZGi #SRHvRR #Dream11IPL #IPL2020
— IndianPremierLeague (@IPL) October 11, 2020
1 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 6 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. जोस बटलर (1 रन) और बेन स्टोक्स (5 रन) क्रीज पर हैं.
पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 4 विकेट गंवा कर 158 रन बनाए और राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 159 रनों का लक्ष्य दिया. हैदराबाद के लिए मनीष पांडे ने 54 रन और कप्तान डेविड वॉर्नर ने 48 रन बनाए.
Innings Break!@rajasthanroyals restrict #SRH to a total of 158/3 . Will this be chased down by #RR or will #SRH pull things back?
— IndianPremierLeague (@IPL) October 11, 2020
Live - https://t.co/uaylR8mH7g #Dream11IPL pic.twitter.com/f8qzl8NKjj
19 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 142 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. केन विलियमसन (19 रन) और प्रियम गर्ग (3 रन) क्रीज पर हैं.
18 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 123 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. केन विलियमसन (4 रन) और प्रियम गर्ग (0 रन) क्रीज पर हैं.
Match 26. 17.4: WICKET! M Pandey (54) is out, c Rahul Tewatia b Jaydev Unadkat, 122/3 https://t.co/lmKmQkxZGi #SRHvRR #Dream11IPL #IPL2020
— IndianPremierLeague (@IPL) October 11, 2020
17 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 117 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. केन विलियमसन (2 रन) और मनीष पांडे (50 रन) क्रीज पर हैं.
FIFTY!@im_manishpandey brings up his 17th IPL half-century off 40 deliveries
— IndianPremierLeague (@IPL) October 11, 2020
Live - https://t.co/uaylR8mH7g #Dream11IPL pic.twitter.com/NieY13mDIu
16 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 109 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. केन विलियमसन (0 रन) और मनीष पांडे (44 रन) क्रीज पर हैं.
15 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 96 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. केन विलियमसन (0 रन) और मनीष पांडे (31 रन) क्रीज पर हैं.
Jofra Archer has been right on the money since ball one.
— IndianPremierLeague (@IPL) October 11, 2020
Gets the big wicket of David Warner who looked well set out there in the middle.#SRH two down https://t.co/uaylR8mH7g #Dream11IPL pic.twitter.com/iqC18jGkO5
14 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 93 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. डेविड वॉर्नर (46 रन) और मनीष पांडे (30 रन) क्रीज पर हैं.
13 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 83 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. डेविड वॉर्नर (43 रन) और मनीष पांडे (23 रन) क्रीज पर हैं.
12 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 77 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. डेविड वॉर्नर (40 रन) और मनीष पांडे (20 रन) क्रीज पर हैं.
11 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 74 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. डेविड वॉर्नर (39 रन) और मनीष पांडे (18 रन) क्रीज पर हैं.
10 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 63 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. डेविड वॉर्नर (30 रन) और मनीष पांडे (16 रन) क्रीज पर हैं.
9 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 56 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. डेविड वॉर्नर (26 रन) और मनीष पांडे (13 रन) क्रीज पर हैं.
8 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 49 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. डेविड वॉर्नर (21 रन) और मनीष पांडे (11 रन) क्रीज पर हैं.
7 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 38 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. डेविड वॉर्नर (12 रन) और मनीष पांडे (9 रन) क्रीज पर हैं.
6 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 26 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. डेविड वॉर्नर (8 रन) और मनीष पांडे (2 रन) क्रीज पर हैं.
5 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 23 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. डेविड वॉर्नर (7 रन) और मनीष पांडे (0 रन) क्रीज पर हैं.
.@IamSanjuSamson with a brilliant catch in his 100th outing in IPL.#Dream11IPL pic.twitter.com/q4EVpxfaao
— IndianPremierLeague (@IPL) October 11, 2020
Match 26. 4.4: WICKET! J Bairstow (16) is out, c Sanju Samson b Kartik Tyagi, 23/1 https://t.co/lmKmQkPAxQ #SRHvRR #Dream11IPL #IPL2020
— IndianPremierLeague (@IPL) October 11, 2020
4 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 13 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. डेविड वॉर्नर (7 रन) और जॉनी बेयरस्टो (6 रन) क्रीज पर हैं.
3 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 6 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. डेविड वॉर्नर (2 रन) और जॉनी बेयरस्टो (4 रन) क्रीज पर हैं.
2 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 5 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. डेविड वॉर्नर (2 रन) और जॉनी बेयरस्टो (3 रन) क्रीज पर हैं.
1 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 2 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. डेविड वॉर्नर (1 रन) और जॉनी बेयरस्टो (1 रन) क्रीज पर हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वार्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मनीष पांडे, केन विलियमसन, विजय शंकर, प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, राशिद खान, संदीप शर्मा, खलील अहमद, टी. नटराजन.
1⃣ change: Shankar comes in for Samad
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) October 11, 2020
📜 Check our full lineup 👇#SRHvRR #OrangeArmy #KeepRising pic.twitter.com/Qb55JbKISh
राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर (विकेटकीपर), रॉबिन उथप्पा, संजू सैमसन, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), बेन स्टोक्स, रियान पराग, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, कार्तिक त्यागी, वरुण आरोन.
RT when you see it. 👀#SRHvRR | #HallaBol | #RoyalsFamily | #IPL2020 | @Dream11 pic.twitter.com/c1ziYBtBq1
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) October 11, 2020
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है और राजस्थान रॉयल्स की टीम को गेंदबाजी करने का मौका दिया है.
#SRH have won the toss and they will bat first against #RR at Dubai.#Dream11IPL #SRHvRR pic.twitter.com/DM5Tgl2Nqt
— IndianPremierLeague (@IPL) October 11, 2020
स्टोक्स का अनिवार्य पृथकवास शनिवार को पूरा हो गया. उनकी गैरमौजूदगी में टीम का संतुलन बिगड़ा है और अभी तक सही संयोजन नहीं मिल सका है. अगस्त में पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के दौरान स्टोक्स बीच में ही न्यूजीलैंड चले गए थे, जहां उनके पिता का दिमाग के कैंसर का इलाज चल रहा है. उनके पिता ने ही उन्हें दोबारा खेलने के लिए जाने को कहा. अब देखना यह है कि इतने महीने क्रिकेट से दूर रहने के बाद क्या वह लय हासिल कर पाते हैं.
रॉयल्स अंक तालिका में सातवें स्थान पर है, जिसने दो जीत के बाद लगातार चार मैचों में पराजय का सामना किया है. वहीं, सनराजइर्स ने छह में से तीन मैच जीते हैं और वह पांचवें स्थान पर है.
आईपीएल के 13वें सीजन के 26वें मुकाबले में दुबई में राजस्थान रॉयल्स (RR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीमें आमने-सामने होंगी. लगातार हार से आजिज आ चुकी राजस्थान को उम्मीद है कि बेन स्टोक्स की टीम में वापसी से वह जीत की राह पर लौट सकती है. यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा.