scorecardresearch
 
Advertisement

IPL 2020: तेवतिया-पराग का कमाल, राजस्थान ने हैदराबाद को 5 विकेट से दी मात

aajtak.in | नई दिल्ली | 11 अक्टूबर 2020, 7:50 PM IST

SRH vs RR, IPL 2020: राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 19.5 ओवर में 5 विकेट गंवा कर 163 रन बना लिए. एक समय मैच से बाहर हो चुकी राजस्थान रॉयल्स को राहुल तेवतिया और रियान पराग ने वापसी कराते हुए जीत दिला दी. तेवतिया ने 45 और पराग ने 42 रन बनाए.

IPL IPL

हाइलाइट्स

  • राजस्थान ने हैदराबाद को 5 विकेट से हराया
  • 19.5 ओवर में 163 रन बनाकर RR ने जीता मैच
  • हैदराबाद ने RR को दिया था 159 रनों का टारगेट
  • राजस्थान की जीत में चमके तेवतिया और पराग
7:18 PM (4 वर्ष पहले)

RR ने SRH से छीनी जीत 

Posted by :- Tarun Verma

राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से हरा दिया. हैदराबाद ने राजस्थान को 159 रनों का टारगेट दिया था. जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 19.5 ओवर में 5 विकेट गंवा कर 163 रन बना लिए. एक समय मैच से बाहर हो चुकी राजस्थान रॉयल्स को राहुल तेवतिया और रियान पराग ने वापसी कराते हुए जीत दिला दी. तेवतिया ने 45 और पराग ने 42 रन बनाए. 

7:08 PM (4 वर्ष पहले)

19 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 151/5  

Posted by :- Tarun Verma

19 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 151 रन 5 विकेट के नुकसान पर है. रियान पराग (33 रन) और राहुल तेवतिया (42 रन) क्रीज पर हैं.

7:05 PM (4 वर्ष पहले)

18 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 137/5       

Posted by :- Tarun Verma

18 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 137 रन 5 विकेट के नुकसान पर है. रियान पराग (31 रन) और राहुल तेवतिया (30 रन) क्रीज पर हैं.

6:59 PM (4 वर्ष पहले)

17 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 123/5       

Posted by :- Tarun Verma

17 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 123 रन 5 विकेट के नुकसान पर है. रियान पराग (30 रन) और राहुल तेवतिया (18 रन) क्रीज पर हैं.

Advertisement
6:52 PM (4 वर्ष पहले)

16 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 105/5      

Posted by :- Tarun Verma

16 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 105 रन 5 विकेट के नुकसान पर है. रियान पराग (21 रन) और राहुल तेवतिया (9 रन) क्रीज पर हैं.

6:49 PM (4 वर्ष पहले)

15 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 94/5       

Posted by :- Tarun Verma

15 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 94 रन 5 विकेट के नुकसान पर है. रियान पराग (12 रन) और राहुल तेवतिया (7 रन) क्रीज पर हैं.

6:35 PM (4 वर्ष पहले)

13 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 84/5    

Posted by :- Tarun Verma

13 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 84 रन 5 विकेट के नुकसान पर है. रियान पराग (7 रन) और राहुल तेवतिया (2 रन) क्रीज पर हैं.

6:30 PM (4 वर्ष पहले)

12 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 78/5    

Posted by :- Tarun Verma

12 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 78 रन 5 विकेट के नुकसान पर है. रियान पराग (5 रन) और राहुल तेवतिया (0 रन) क्रीज पर हैं.

6:28 PM (4 वर्ष पहले)

सैमसन 26 रन बनाकर आउट

Posted by :- Tarun Verma
Advertisement
6:20 PM (4 वर्ष पहले)

10 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 67/4  

Posted by :- Tarun Verma

10 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 67 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. रियान पराग (2 रन) और संजू सैमसन (21 रन) क्रीज पर हैं.

6:15 PM (4 वर्ष पहले)

उथप्पा 18 रन बनाकर आउट

Posted by :- Tarun Verma
6:11 PM (4 वर्ष पहले)

9 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 63/3  

Posted by :- Tarun Verma

9 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 63 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. रॉबिन उथप्पा (18 रन) और संजू सैमसन (19 रन) क्रीज पर हैं.

6:07 PM (4 वर्ष पहले)

8 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 52/3      

Posted by :- Tarun Verma

8 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 52 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. रॉबिन उथप्पा (14 रन) और संजू सैमसन (12 रन) क्रीज पर हैं.

6:06 PM (4 वर्ष पहले)

7 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 47/3      

Posted by :- Tarun Verma

7 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 47 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. रॉबिन उथप्पा (12 रन) और संजू सैमसन (9 रन) क्रीज पर हैं.

Advertisement
5:58 PM (4 वर्ष पहले)

6 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 36/3       

Posted by :- Tarun Verma

6 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 36 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. रॉबिन उथप्पा (10 रन) और संजू सैमसन (0 रन) क्रीज पर हैं.

5:53 PM (4 वर्ष पहले)

5 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 36/3       

Posted by :- Tarun Verma

5 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 36 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. रॉबिन उथप्पा (10 रन) और संजू सैमसन (0 रन) क्रीज पर हैं.

5:51 PM (4 वर्ष पहले)

बटलर 16 रन बनाकर आउट

Posted by :- Tarun Verma
5:49 PM (4 वर्ष पहले)

4 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 26/2       

Posted by :- Tarun Verma

4 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 26 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. जोस बटलर (16 रन) और संजू सैमसन (0 रन) क्रीज पर हैं.

5:48 PM (4 वर्ष पहले)

स्टोक्स के बाद स्मिथ भी आउट

Posted by :- Tarun Verma
Advertisement
5:46 PM (4 वर्ष पहले)

3 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 14/1       

Posted by :- Tarun Verma

3 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 14 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. जोस बटलर (4 रन) और स्टीवन स्मिथ (5 रन) क्रीज पर हैं.

5:38 PM (4 वर्ष पहले)

2 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 10/1       

Posted by :- Tarun Verma

2 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 10 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. जोस बटलर (2 रन) और स्टीवन स्मिथ (3 रन) क्रीज पर हैं.

5:35 PM (4 वर्ष पहले)

स्टोक्स 5 रन बनाकर लौटे

Posted by :- Tarun Verma
5:35 PM (4 वर्ष पहले)

1 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 6/0       

Posted by :- Tarun Verma

1 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 6 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. जोस बटलर (1 रन) और बेन स्टोक्स (5 रन) क्रीज पर हैं.

5:10 PM (4 वर्ष पहले)

हैदराबाद ने राजस्थान को दिया 159 रनों का लक्ष्य

Posted by :- Tarun Verma

पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 4 विकेट गंवा कर 158 रन बनाए और राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 159 रनों का लक्ष्य दिया. हैदराबाद के लिए मनीष पांडे ने 54 रन और कप्तान डेविड वॉर्नर ने 48 रन बनाए.

Advertisement
5:04 PM (4 वर्ष पहले)

19 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 142/3       

Posted by :- Tarun Verma

19 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 142 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. केन विलियमसन (19 रन) और प्रियम गर्ग (3 रन) क्रीज पर हैं.

4:58 PM (4 वर्ष पहले)

18 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 123/3      

Posted by :- Tarun Verma

18 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 123 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. केन विलियमसन (4 रन) और प्रियम गर्ग (0 रन) क्रीज पर हैं.

4:57 PM (4 वर्ष पहले)

मनीष पांडे 54 रन बनाकर आउट

Posted by :- Tarun Verma
4:52 PM (4 वर्ष पहले)

17 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 117/2        

Posted by :- Tarun Verma

17 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 117 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. केन विलियमसन (2 रन) और मनीष पांडे (50 रन) क्रीज पर हैं.

4:44 PM (4 वर्ष पहले)

16 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 109/2        

Posted by :- Tarun Verma

16 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 109 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. केन विलियमसन (0 रन) और मनीष पांडे (44 रन) क्रीज पर हैं.

Advertisement
4:40 PM (4 वर्ष पहले)

15 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 96/2  

Posted by :- Tarun Verma

15 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 96 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. केन विलियमसन (0 रन) और मनीष पांडे (31 रन) क्रीज पर हैं.

4:39 PM (4 वर्ष पहले)

वॉर्नर 48 रन बनाकर आउट

Posted by :- Tarun Verma
4:34 PM (4 वर्ष पहले)

14 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 93/1  

Posted by :- Tarun Verma

14 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 93 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. डेविड वॉर्नर (46 रन) और मनीष पांडे (30 रन) क्रीज पर हैं.

4:33 PM (4 वर्ष पहले)

13 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 83/1    

Posted by :- Tarun Verma

13 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 83 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. डेविड वॉर्नर (43 रन) और मनीष पांडे (23 रन) क्रीज पर हैं.

4:27 PM (4 वर्ष पहले)

12 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 77/1    

Posted by :- Tarun Verma

12 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 77 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. डेविड वॉर्नर (40 रन) और मनीष पांडे (20 रन) क्रीज पर हैं.

Advertisement
4:26 PM (4 वर्ष पहले)

11 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 74/1

Posted by :- Tarun Verma

11 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 74 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. डेविड वॉर्नर (39 रन) और मनीष पांडे (18 रन) क्रीज पर हैं.

4:18 PM (4 वर्ष पहले)

10 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 63/1

Posted by :- Tarun Verma

10 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 63 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. डेविड वॉर्नर (30 रन) और मनीष पांडे (16 रन) क्रीज पर हैं.

4:13 PM (4 वर्ष पहले)

9 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 56/1    

Posted by :- Tarun Verma

9 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 56 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. डेविड वॉर्नर (26 रन) और मनीष पांडे (13 रन) क्रीज पर हैं.

4:11 PM (4 वर्ष पहले)

8 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 49/1  

Posted by :- Tarun Verma

8 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 49 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. डेविड वॉर्नर (21 रन) और मनीष पांडे (11 रन) क्रीज पर हैं.

4:03 PM (4 वर्ष पहले)

7 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 38/1

Posted by :- Tarun Verma

7 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 38 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. डेविड वॉर्नर (12 रन) और मनीष पांडे (9 रन) क्रीज पर हैं.

Advertisement
4:00 PM (4 वर्ष पहले)

6 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 26/1        

Posted by :- Tarun Verma

6 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 26 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. डेविड वॉर्नर (8 रन) और मनीष पांडे (2 रन) क्रीज पर हैं.

3:54 PM (4 वर्ष पहले)

5 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 23/1    

Posted by :- Tarun Verma

5 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 23 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. डेविड वॉर्नर (7 रन) और मनीष पांडे (0 रन) क्रीज पर हैं.

3:53 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Tarun Verma
3:53 PM (4 वर्ष पहले)

बेयरस्टो 16 रन बनाकर आउट

Posted by :- Tarun Verma
3:47 PM (4 वर्ष पहले)

4 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 13/0        

Posted by :- Tarun Verma

4 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 13 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. डेविड वॉर्नर (7 रन) और जॉनी बेयरस्टो (6 रन) क्रीज पर हैं.

Advertisement
3:43 PM (4 वर्ष पहले)

3 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 6/0  

Posted by :- Tarun Verma

3 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 6 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. डेविड वॉर्नर (2 रन) और जॉनी बेयरस्टो (4 रन) क्रीज पर हैं.

3:40 PM (4 वर्ष पहले)

2 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 5/0  

Posted by :- Tarun Verma

2 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 5 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. डेविड वॉर्नर (2 रन) और जॉनी बेयरस्टो (3 रन) क्रीज पर हैं.

3:37 PM (4 वर्ष पहले)

1 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 2/0

Posted by :- Tarun Verma

1 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 2 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. डेविड वॉर्नर (1 रन) और जॉनी बेयरस्टो (1 रन) क्रीज पर हैं.

3:08 PM (4 वर्ष पहले)

प्लेइंग इलेवन

Posted by :- Tarun Verma

सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वार्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मनीष पांडे, केन विलियमसन, विजय शंकर, प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, राशिद खान, संदीप शर्मा, खलील अहमद, टी. नटराजन.

राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर (विकेटकीपर), रॉबिन उथप्पा, संजू सैमसन, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), बेन स्टोक्स, रियान पराग, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, कार्तिक त्यागी, वरुण आरोन.

3:03 PM (4 वर्ष पहले)

हैदराबाद ने जीता टॉस

Posted by :- Tarun Verma

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है और राजस्थान रॉयल्स की टीम को गेंदबाजी करने का मौका दिया है.

 

Advertisement
2:47 PM (4 वर्ष पहले)

RR की नजर अब बेन स्टोक्स के ऑलराउंड प्रदर्शन पर

Posted by :- Tarun Verma

स्टोक्स का अनिवार्य पृथकवास शनिवार को पूरा हो गया. उनकी गैरमौजूदगी में टीम का संतुलन बिगड़ा है और अभी तक सही संयोजन नहीं मिल सका है. अगस्त में पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के दौरान स्टोक्स बीच में ही न्यूजीलैंड चले गए थे, जहां उनके पिता का दिमाग के कैंसर का इलाज चल रहा है. उनके पिता ने ही उन्हें दोबारा खेलने के लिए जाने को कहा. अब देखना यह है कि इतने महीने क्रिकेट से दूर रहने के बाद क्या वह लय हासिल कर पाते हैं.

2:46 PM (4 वर्ष पहले)

RR लगातार 4 मैच गंवा चुकी है, 7वें पोजिशन पर है

Posted by :- Tarun Verma

रॉयल्स अंक तालिका में सातवें स्थान पर है, जिसने दो जीत के बाद लगातार चार मैचों में पराजय का सामना किया है. वहीं, सनराजइर्स ने छह में से तीन मैच जीते हैं और वह पांचवें स्थान पर है.

2:45 PM (4 वर्ष पहले)

दुबई में राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला SRH से

Posted by :- Tarun Verma

आईपीएल के 13वें सीजन के 26वें मुकाबले में दुबई में राजस्थान रॉयल्स (RR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीमें आमने-सामने होंगी. लगातार हार से आजिज आ चुकी राजस्थान को उम्मीद है कि बेन स्टोक्स की टीम में वापसी से वह जीत की राह पर लौट सकती है. यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा.

Advertisement
Advertisement