श्रीलंका क्रिकेट के सचिव निशांत राणातुंगा ने कहा कि बीसीसीआई से क्रिकेटरों की सुरक्षा को लेकर मिले आश्वासन के बाद वे अपने खिलाड़ियों को इंडियन प्रीमियर लीग में भाग लेने से नहीं रोकेंगे. लेकिन उन्होंने साफ किया कि श्रीलंका क्रिकेट राजनीतिक हस्तक्षेप स्वीकार नहीं करेगा.
राणातुंगा ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि श्रीलंकाई खिलाड़ियों को सिर्फ राजनीतिक पार्टियों और उनके विचारों के कारण आईपीएल का बहिष्कार करना चाहिए. खेल को राजनीति से दूर रखना चाहिए. यह श्रीलंका क्रिकेट की नीति है. बीसीसीआई को हमारे खिलाड़ियों के आईपीएल में खेलने से कोई आपत्ति नहीं है. अगर बीसीसीआई हमारा सहयोग कर रहा है और हमारे खिलाड़ियों को बुलाना चाहता है तो हम भी ऐसा करने में खुश होंगे.’
उन्होंने कहा, ‘जब तक बीसीसीआई हमारे क्रिकेट का समर्थन कर रहा है, हम उनका सहयोग करेंगे. अगर बीसीसीआई हमारे खिलाड़ियों को खिलाना चाहता है तो यह हमारा कर्तव्य और जिम्मेदारी है कि हम खिलाड़ियों को खेलने के लिये भेजें. हम राजनीतिक हस्तक्षेप स्वीकार नहीं करेंगे.’