श्रीलंका के ऑफ स्पिनर सचित्रा सेनानायके पर आईसीसी ने इस साल मई में श्रीलंका के इंग्लैंड दौरे के दौरान संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के लिए प्रतिबंध लगा दिया है. श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने कहा कि प्रतिबंध तुरंत प्रभाव से लागू हो गया है.
एसएलसी ने कहा कि उसे सेनानायके के संबंध में आईसीसी गेंदबाजी एक्शन वैधता मूल्यांकन रिपोर्ट मिली है. इसे इग्लैंड में कार्डिफ मेट्रोपॉलिटन यूनिवर्सिटी के कार्डिफ खेल स्कूल ने किया था. रिपोर्ट में कहा गया है सचित्रा का गेंदबाजी एक्शन संदिग्ध पाया गया.
लॉर्ड्स में खेले गए चौथे वनडे इंटरनेशनल मैच के दौरान उन्होंने कुछ गेंदें करते समय अपनी कोहनी 15 डिग्री से अधिक मोड़ी थी. इस 29 वर्षीय खिलाड़ी ने अब तक एक टेस्ट, 37 वनडे और 17 टी20 मैच खेले हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में सेनानायके ने सबसे किफायती गेंदबाजी की थी और साथ ही सबसे कामयाब गेंदबाज भी रहे थे. सेनानायके ने जनवरी 2012 में अपना इंटरनेशनल करियर शुरू किया था.