इंग्लैंड दौरे पर श्रीलंका ने रिवर साइड ग्राउंड पर शनिवार को हुए दूसरे एकदिवसीय मैच में इंग्लैंड को 157 रनों के अंतर से करारी शिकस्त दे दी. श्रीलंका से मिले 257 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की पूरी टीम 26.1 ओवरों में 99 रन बनाकर ढेर हो गई. 80 रनों की शानदार पारी खेलने वाले दिलशान प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए.
इंग्लैंड की ओर से सिर्फ कप्तान इयान मोर्गन (40) ही कुछ देर टिक कर खेल सके. इंग्लैंड के आठ बल्लेबाज तो दहाई का आकड़ा भी नहीं छू सके.
श्रीलंका की तरफ से सचित्र सेनानायके और नुवन कुलासेकरा ने बेहद कसी हुई गेंदबाजी की. सेनानायके ने चार और कुलासेकरा ने तीन विकेट चटकाए. लसिथ मलिंगा, धम्मिका प्रसाद और एंजेलो मैथ्यूज को एक-एक विकेट मिला.
इससे पहले, टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका टीम ने तिलकरत्ने दिलशान (88) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत आठ विकेट पर 256 रन बनाए.
लाहिरू थिरिमाने (10) के रूप में नौवें ओवर की आखिरी गेंद पर श्रीलंका का पहला विकेट गिरा. इसके बाद दिलशान ने कुमार संगकारा (40) के साथ दूसरे विकेट के लिए 96 रनों की अहम साझेदारी निभाई. संगकारा का विकेट 31वें ओवर की चौथी गेंद पर 129 के कुल योग पर गिरा. संगकारा के बाद महेला जयवर्धने (2) भी जल्द ही पवेलियन लौट गए.
श्रीलंका के लिए इसके बाद कप्तान एंजेलो मैथ्यूज (30) ने अशन प्रियरंजन (43) के साथ पांचवें विकेट के लिए दूसरी अहम साझेदारी निभाई. 9.1 ओवरों तक चली इस साझेदारी में दोनों बल्लेबाजों ने तेजी दिखाते हुए 66 रन जोड़े. प्रियरंजन ने 33 गेंदों में दो चौके और इतने ही छक्के जड़े. आखिरी तीन ओवरों में श्रीलंका ने तीन विकेट गंवाए और 21 रन जोड़े.
इंग्लैंड के लिए हैरी गुर्नी ने तीन और जेम्स एंडरसन ने दो विकेट चटकाए. पहले मैच के हीरो रहे क्रिस जॉर्डन और जेम्स ट्रेडवेल को एक-एक विकेट मिला. एंडरसन ने बेहद कसी हुई गेंदबाजी की.