श्रीलंका के स्टार बल्लेबाज कुमार संगकारा ने शुक्रवार को पाकिस्तान के खिलाफ अपनी शतकीय पारी के दौरान साल 2014 में 2000 इंटरनेशनल रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. संगकारा एक साल में सबसे ज्यादा छह बार 2000 या इससे अधिक इंटरनेशनल रन बनाने का कारनामा कर चुके हैं जो कि नया रिकॉर्ड है.
संगकारा ने पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन 102 रन बनाए और नाबाद लौटे. वह पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैचों में दस शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. यह उनके करियर का 37वां शतक भी है. इस तरह से उन्होंने भारत के राहुल द्रविड़ के 36 शतक के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. अब उनसे अधिक टेस्ट शतक सचिन तेंदुलकर (51), जाक कैलिस (45) और रिकी पोंटिंग (41) के नाम पर दर्ज हैं.
संगकारा के नाम पर अब 2014 में 2019 इंटरनेशनल रन दर्ज हो गए हैं. बाएं हाथ के बल्लेबाज संगकारा ने इस साल अब तक नौ टेस्ट मैचों में 1210 रन, 15 वनडे में 690 रन और आठ टी-20 मैचों में 119 रन बनाए हैं.
उन्होंने इस साल आईसीसी वर्ल्ड टी-20 के बाद क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था. संगकारा ने इस साल से पहले 2004, 2006, 2009, 2011 और 2012 में भी इंटरनेशनल क्रिकेट में 2000 से अधिक रन बनाने का कारनामा किया था.
उन्होंने 2006 में 2609 रन ठोके थे, किसी एक कैलेंडर ईयर में इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के नाम पर है. उन्होंन 2005 में 2833 रन बनाए थे.