श्रीलंका की टीम में जगह देने के लिए वहां की महिला क्रिकेटरों से सेक्स की डिमांड की गई थी. वहां की क्रिकेट बोर्ड श्रीलंका क्रिकेट ने पिछले साल नवंबर में इस मामले में जांच के आदेश दिए थे. शुक्रवार को खेल मंत्रालय ने माना कि जांच में ऐसी बातें सामने आई हैं, जिससे पुष्टि होती है कि महिला क्रिकेटरों से टीम में जगह पाने के लिए सेक्स की मांग की गई थी.
श्रीलंका की सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत जज निमल दिसानायके की अध्यक्षता में तीन सदस्यों की जांच समिति ने बुधवार को अपनी रिपोर्ट वहां के खेल मंत्रालय को सौंपी थी. रिपोर्ट में कई महिला खिलाड़ियों के साथ टीम की सिलेक्शन कमिटी और मैनेजमेंट के लोगों के द्वारा सेक्सुअल फेवर की बात कही गई है. खेल मंत्री ने दोषियों के खिलाफ एक्शन लेने की बात कही है.
श्रीलंका की एक स्थानीय अखबार दिवाइना (Divaina) की खबर की मानें तो सेक्स से मना कर देने के कारण टीम से सीनियर महिला खिलाड़ी को बाहर कर दिया गया था.