scorecardresearch
 

गलत कैच पर अपील के लिए श्रीलंकाई विकेटकीपर निरोशन डिकवेला पर जुर्माना

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मैच से इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले श्रीलंका के विकेटकीपर निरोशन डिकवेला पर गलत कैच कर अपील करने के कारण जुर्माना लगाया गया. डिकवेला पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. डिकवेला ने आईसीसी की आचार संहिता के श्रेणी-1 का उल्लंघन करने का आरोप स्वीकार कर लिया.

Advertisement
X
श्रीलंकाई विकेटकीपर निरोशन डिकवेला
श्रीलंकाई विकेटकीपर निरोशन डिकवेला

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मैच से इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले श्रीलंका के विकेटकीपर निरोशन डिकवेला पर गलत कैच कर अपील करने के कारण जुर्माना लगाया गया. डिकवेला पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. डिकवेला ने आईसीसी की आचार संहिता के श्रेणी-1 का उल्लंघन करने का आरोप स्वीकार कर लिया.

Advertisement

डिकवेला ने कोलंबो टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी के दौरान की श्रीलंकाई गेंदबाज सुरंगा लकमाल की गेंद पर अब्राहम डिविलियर्स का कैच पकड़ने का दावा किया. डिकवेला ने कैच पकड़ते ही गेंद को हवा में उछाल दिया. इसके बाद अंपायर निजेल लांग ने स्क्वायर लेग पर खड़े अंपायर रिचर्ड केटलबॉरो से राय मांगी.

बाद में फैसले के लिए तीसरे अंपायार बिली बॉडेन की राय मांगी गई. टीवी रिप्ले में साफ हुआ कि डिकवेला के कैच लेने से पहले गेंद जमीन को छू चुकी थी. गौरतलब है कि इंग्लैंड में श्रीलंका-ए टीम के लिए खेल रहे डिकवेला को इस टेस्ट के लिए विशेष तौर पर बुलाया गया था.

अपने पहले इंटरनेशनल टेस्ट में डिकवेला ने 72 और 16 रन बनाए. साथ ही विकेटकीपर के तौर पर अभी तक एक कैच और एक स्टंप आउट भी करने में वह कामयाब रहे हैं. उन्हें दिनेश चांडीमल की जगह टीम में शामिल किया गया है.

Advertisement
Advertisement