श्रीलंकाई क्रिकेट में सेक्स स्कैंडल के खुलासे के बाद हड़कंप सा मच गया है. खबरों की मानें तो श्रीलंकाई महिला क्रिकेटरों ने आरोप लगाया है कि टीम में जगह देने के नाम पर चयनकर्ता यौन संतुष्टि जैसी घिनौनी शर्त रखते हैं. मॉडल से कहा, 'रोल चाहिए तो मेरे साथ बिताओ रात'
महिला क्रिकेटरों ने टीम के चयनकर्ताओं और मैनेजमेंट पर ये आरोप लगाए हैं. उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि टीम में जगह बनाने या अपनी जगह बरकरार रखने के लिए इस तरह की घटिया शर्तें उनके सामने रखी जाती हैं.
श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने मंगलवार को इस मामले में जांच का फैसला लिया. खबर जैसे ही मीडिया में पहुंची एसएलसी ने तुरंत जांच के आदेश दे दिए.
पुरुष टीम के मुख्य चयनकर्ता और पूर्व क्रिकेटर सनथ जयसूर्या, एसएलसी उपाध्यक्ष मोहन डिसिल्वा, एसएलसी सेक्रेटरी निशांता राणातुंगा और असिस्टेंट सेक्रेटरी हिरांता परेरा को इस मामले की जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
खबरों के मुताबिक चार सदस्यीय पैनल इन आरोपों की जांच करेगा और महिला क्रिकेटरों ने इन आरोपों का सबूत मांगेगा. श्रीलंकाई मीडिया के मुताबिक इस मामले में अभी तक एसएलसी में कोई लिखित शिकायत नहीं दर्ज कराई गई है.