scorecardresearch
 

स्टार शटलर श्रीकांत विश्व चैंपियनशिप के प्री-क्वार्टर फाइनल में

पिछले साल चार खिताबों पर कब्जा जमाने वाले किदांबी श्रीकांत अब मलेशिया के डैरेन ल्यू से भिड़ेंगे, जिन्होंने 2012 में फ्रेंच ओपन सुपर सीरीज जीती थी.

Advertisement
X
के. श्रीकांत (getty)
के. श्रीकांत (getty)

Advertisement

भारतीय धुरंधर किदांबी श्रीकांत ने स्पेन के पाबलो एबियन को तीन गेमों के मैच में हराकर बीडब्ल्यूएफ विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप के प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया.

पांचवीं वरीयता प्राप्त श्रीकांत ने एक घंटे और दो मिनट तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में पाबलो को 21-15, 12-21, 21-14 से हराया. पिछले साल चार खिताब जीतने वाले श्रीकांत का सामना अब मलेशिया के डैरेन ल्यू से होगा, जिन्होंने 2012 में फ्रेंच ओपन सुपर सीरीज जीती थी.

श्रीकांत ने पहले गेम में 2-4 से पिछड़ने के बाद अंतर कम करके 6-8 कर दिया. इसके बाद 16-13 की बढ़त बना ली. पाबलो ने वापसी की कोशिश की, लेकिन श्रीकांत ने पहला गेम जीत लिया.

दूसरे गेम में श्रीकांत ने 6-3 की बढ़त बना ली, लेकिन पाबलो छह अंक की बढ़त लेकर आगे निकल गए. श्रीकांत ने स्कोर 10-12 कर दिया, लेकिन पाबलो ने लगातार अंक बनाकर गेम जीता.

Advertisement

निर्णायक गेम में पाबलो ने एक समय 11-9 की बढ़त बनाई, लेकिन बाद में श्रीकांत ने शानदार वापसी करते हुए मुकाबला जीता.

Advertisement
Advertisement