scorecardresearch
 

इंडिया ओपन: के. श्रीकांत ने जीता खिताब

राजधानी के सिरी फोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में हुए योनेक्स सनराइज इंडिया ओपन वर्ल्ड सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष एकल वर्ग के फाइनल मुकाबले में देश के शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसेन को हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया. श्रीकांत ने एक्सेलसेन को 18-21, 21-13, 21-12 से हरा दिया.

Advertisement
X
K Srikant
K Srikant

राजधानी के सिरी फोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में हुए योनेक्स सनराइज इंडिया ओपन वर्ल्ड सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष एकल वर्ग के फाइनल मुकाबले में देश के शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसेन को हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया. श्रीकांत ने एक्सेलसेन को 18-21, 21-13, 21-12 से हरा दिया.

Advertisement

श्रीकांत ने 54 मिनट तक चले बेहद संघर्षपूर्ण मुकाबले में करियर का पहला इंडिया ओपन खिताब जीता.

पहले गेम से ही इस मैच के संघर्षपूर्ण रहने का आभास हो गया था. एक्सेलसेन ने हालांकि लगातार पांच अंक लेते हुए पहले 14-10 से बढ़त ले ली. पहले गेम में एक्सेलसेन की बढ़त एक समय 20-14 हो गई थी और उन्हें जीत के लिए सिर्फ एक अंक लेने थे, लेकिन श्रीकांत ने संघर्ष नहीं छोड़ा और लगातार चार अंक अर्जित किए.

एक्सेलसेन अंतत: पहला गेम जीतने में सफल रहे.

दूसरे गेम में श्रीकांत ने संघर्ष और तेज करते हुए लगातार सात अंक अर्जित कर 12-4 की बढ़त ले ली. एक्सेलसेन इस स्कोर को घटाकर 12-14 तक लाने में सफल रहे, लेकिन श्रीकांत ने एक बार फिर लगातार पांच अंक अर्जित कर अपना बढ़त को 19-12 पर पहुंचाया और अंतत: गेम जीत लिया.

Advertisement

तीसरे और निर्णायक मैच में दोनों खिलाड़ियों के बीच जमकर संघर्ष हुआ. एक समय 10-12 से पिछड़ रहे श्रीकांत ने जबरदस्त वापसी करते हुए लगातार 11 अंक हासिल कर गेम अपने नाम करने के साथ ही खिताब पर कब्जा कर लिया.

- इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement