scorecardresearch
 

जयवर्धने और संगकारा के आरोपों का श्रीलंका बोर्ड ने दिया जवाब

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने दो सीनियर खिलाड़ियों महेला जयवर्धने और कुमार संगकारा की ओर से लगाये गए आरोपों को खारिज कर दिया है.

Advertisement
X

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने दो सीनियर खिलाड़ियों महेला जयवर्धने और कुमार संगकारा की ओर से लगाये गए आरोपों को खारिज कर दिया है. टी-20 विश्व कप जीतने के बाद स्वदेश लौटते ही दोनों खिलाड़ियों ने आरोप लगाया था कि बोर्ड के सचिव निशांता रणतुंगा और सीईओ एशले डिसिल्वा ने बांग्लादेश में टूर्नामेंट से पहले उनका मनोबल गिराया.

Advertisement

खिलाडि़यों ने कहा कि दोनों अधिकारियों ने टी20 क्रिकेट को अलविदा कहने के उनके फैसले की आलोचना की थी. जयवर्धने ने कहा, 'मैंने मीडिया से जो कहा, वह एक सवाल का जवाब था. मैं 37 बरस का हूं लिहाजा दूसरा विश्व कप खेलने का सवाल ही नहीं है. मैंने यही कहा था.'

उन्होंने कहा, हम दुखी हैं कि बोर्ड अधिकारियों ने हमसे स्पष्टीकरण लिये बिना हम में ही गलतियां ढूंढनी शुरू कर दी. श्रीलंका क्रिकेट ने एक बयान में कहा कि राष्ट्रीय टीम के सीनियर सदस्यों ने तथ्यों की जांच किये बिना ही सार्वजनिक तौर पर मानद सचिव और सीईओ पर लगाये गए बेबुनियाद आरोपों का उसे खेद है.

Advertisement
Advertisement