श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने दो सीनियर खिलाड़ियों महेला जयवर्धने और कुमार संगकारा की ओर से लगाये गए आरोपों को खारिज कर दिया है. टी-20 विश्व कप जीतने के बाद स्वदेश लौटते ही दोनों खिलाड़ियों ने आरोप लगाया था कि बोर्ड के सचिव निशांता रणतुंगा और सीईओ एशले डिसिल्वा ने बांग्लादेश में टूर्नामेंट से पहले उनका मनोबल गिराया.
खिलाडि़यों ने कहा कि दोनों अधिकारियों ने टी20 क्रिकेट को अलविदा कहने के उनके फैसले की आलोचना की थी. जयवर्धने ने कहा, 'मैंने मीडिया से जो कहा, वह एक सवाल का जवाब था. मैं 37 बरस का हूं लिहाजा दूसरा विश्व कप खेलने का सवाल ही नहीं है. मैंने यही कहा था.'
उन्होंने कहा, हम दुखी हैं कि बोर्ड अधिकारियों ने हमसे स्पष्टीकरण लिये बिना हम में ही गलतियां ढूंढनी शुरू कर दी. श्रीलंका क्रिकेट ने एक बयान में कहा कि राष्ट्रीय टीम के सीनियर सदस्यों ने तथ्यों की जांच किये बिना ही सार्वजनिक तौर पर मानद सचिव और सीईओ पर लगाये गए बेबुनियाद आरोपों का उसे खेद है.