scorecardresearch
 

केवल 10 गेंदों में ही श्रीलंका ने जीता टी20 मैच

बड़ी-बड़ी टीमें छोटी टीमों के सामने कई बार घुटने टेक देती हैं. लेकिन सिर्फ 10 गेंद खेलकर कोई टीम टी20 मैच जीत जाए तो इसे आप क्‍या कहेंगे. आईसीसी महिला विश्‍व टी20 क्‍लालीफायर में ऐसा ही हुआ.

Advertisement
X
फाइल फोटो: श्रीलंका महिला किकेट टीम
फाइल फोटो: श्रीलंका महिला किकेट टीम

क्रिकेट को अनिश्चितताओं को खेल कहा जाता है. यहां बड़े-बड़े उलटफेर होते हैं. जिस खिलाड़ी से कोई उम्‍मीद न हो वो शतक बना सकता है और विपक्षी टीम की गिल्लियां भी बिखेर सकता है. कई बार नई नवेली टीमें बड़ी धुरंधर टीम को धूल चटा देती हैं तो नई टीमों को बड़ी टीमें बहुत ही आसानी से और बड़े अंतर से निपटा देती हैं.

Advertisement

लेकिन जो वाक्या आईसीसी महिला वर्ल्ड टी20 क्वालिफायर के दौरान हुआ वह वाकई हैरतअंगेज करने वाला था. यहां सिर्फ 10 गेंद खेलकर श्रीलंकाई टीम ने जीत हासिल कर ली.

आईसीसी महिला विश्‍व टी20 क्‍लालीफायर के दौरान श्रीलंका की महिला टीम ने सिर्फ दस गेंद खेलकर जापान की टीम को दस विकेट से करारी शिकस्‍त दे दी.

इस टी20 मैच में जापान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.1 ओवर में 21 रन पर ढेर हो गयी. श्रीलंका ने केवल 1.4 ओवर में बिना विकेट खोये जीत हासिल कर ली. श्रीलंका की महिला टीम यह जीत दर्ज करने के साथ ही सेमीफाइनल में पहुंच गई है. आयरलैंड भी अंतिम चार में पहुंच चुका है. ये दोनों टीमें विश्व कप में जगह बनाने से अब केवल एक जीत दूर हैं.

Advertisement
Advertisement