scorecardresearch
 

श्रीनिवासन इस्तीफा नहीं देंगे, सुप्रीम कोर्ट के पाले में गेंद

बीसीसीआई के चीफ एन. श्रीनिवासन ने सुप्रीम कोर्ट की तल्ख टिप्पणी के बाद भी अपने पद से इस्तीफा नहीं दिया. आज अदालत में उनके वकीलों ने कहा कि वह मुद्गल कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगी.

Advertisement
X
श्रीनिवासन
श्रीनिवासन

बीसीसीआई के चीफ एन. श्रीनिवासन ने सुप्रीम कोर्ट की तल्ख टिप्पणी के बाद भी अपने पद से इस्तीफा नहीं दिया. आज अदालत में उनके वकीलों ने कहा कि वह मुद्गल कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगी.

Advertisement

यह खबर इंडियन एक्सप्रेस ने दी है. उसके मुताबिक श्रीनिवासन ने इस्तीफा नहीं दिया है. उनके वकीलों ने कहा है कि वह जांच के दौरान अपने पद से हटे रहेंगे. बीसीसीआई ने कहा है कि मुद्गल कमेटी की रिपोर्ट के अनुसार ही जांच होगी. बीसीसीआई ने यह भी कहा है कि बोर्ड उन सभी के खिलाफ कार्रवाई केरगा जिनका नाम रिपोर्ट में है. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हमें क्रिकेट की भलाई के बारे में सोचना होगा और हम उसी हिसाब से आदेश देंगे.

ध्यान रहे कि हाल में पूर्व सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई प्रेसीडेंट श्रीनिवासन को बुरी तरह लताड़ा था और अप्रत्यक्ष रूप से इस्तीफा ही मांग लिया था लेकिन उसके बावजूद उन्होंने अपना पद नहीं छोड़ा है. सुप्रीम कोर्ट आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग और हेराफेरी के बारे में दाखिल मामले पर सुनवाई कर रहा है.

Advertisement

दूसरी ओर श्रीनिवासन के विरोधी उनसे इस्तीफा मांग रहे हैं. इनमें ललित मोदी सबसे मुखर हैं. उन्होंने शशांक मनोहर को प्रेसीडेंट बनाने की मांग की है.

Advertisement
Advertisement