बीजेपी के वरिष्ठ नेता और बीसीसीआई के उपाध्यक्ष अरुण जेटली ने कहा कि एन श्रीनिवासन आईपीएल-6 में सट्टेबाजी मामले में आरोपी अपने दामाद गुरुनाथ मयप्पन के खिलाफ जांच से दूरी बनाए रखेंगे.
जेटली ने कहा, ‘मामले की जांच की जाएगी. उनके (श्रीनिवासन) खिलाफ कोई आरोप नहीं है. अब यदि आप अपने पद से किनारा कर लेते हैं और उससे संबंधित कोई कार्य नहीं करते तो आप क्रिकेट प्रशासन से पूरी तरह दूरी बना लेते हैं. यह दूरी श्रीनिवासन को बनानी होगी.’
चौतरफा दबाव के आगे झुकते हुए श्रीनिवासन ने भारतीय क्रिकेट को झकझोर देने वाले स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण के एक पखवाड़े से अधिक समय बाद अध्यक्ष पद से तब तक किनारा करने पर सहमति जतायी तब तक उनके दामाद गुरूनाथ मयप्पन के खिलाफ चल रही जांच पूरी नहीं हो जाती.
बीसीसीआई के पूर्व प्रमुख जगमोहन डालमिया को बोर्ड के कामकाज के संचालन के लिये अंतरिम व्यवस्था के तौर पर चार सदस्यीय पैनल का प्रमुख बनाया गया है.
जेटली ने कहा, ‘श्रीनिवासन जांच पूरी होने तक मामले से दूरी बनाए रखेंगे. बोर्ड की कार्य समिति प्रशासनिक कामकाज संभालेगी. समिति बीसीसीआई के रोज़मर्रा के काम का संचालन करेगी.’ उन्होंने कहा कि चेन्नई में लिया गया कार्यसमिति का निर्णय बीसीसीआई को अपनी साख वापस हासिल करने में मदद करेगा.