मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के प्रशंसकों की लंबी लिस्ट है. इसमें शाहरुख खान का नाम भी आता है. पर सचिन का ये फैन उन्हें आखिरी बार बल्लेबाजी करते हुए देखने के लिए वानखेड़े स्टेडियम नहीं आ सकेगा.
इसकी वजह है वानखेड़े स्टेडियम में शाहरुख की एंट्री पर लगा बैन. आज फिर मुंबई क्रिकेट एसोसियेशन ने साफ किया है कि शाहरुख पर लगा ये बैन आगे भी जारी रहेगा.
एमसीए अध्यक्ष शरद पवार से जब सचिन के 200वें टेस्ट में शाहरुख खान को स्टेडियम में आने देने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'अगर एमसीए ने कोई फैसला किया है तो मैं कुछ नहीं कर सकता.'
आपको बता दें कि शाहरुख खान ने 2012 में इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में एक सुरक्षा गार्ड और एमसीए अधिकारी के साथ बदसलूकी की थी. पहले तो किंग खान भी खूब तने थे. पर बाद में उन्होंने मीडिया के सामने माफी भी मांग ली. लेकिन मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन उस पंगे को इतनी आसानी से भूलने के मूड में नहीं था. शाहरुख की एंट्री पर पांच साल का बैन लगा दिया गया. इस साल भी आईपीएल के दौरन शाहरुख को स्टेडियम आने की इजाजत देने की मांग उठी थी पर MCA ने शाहरुख खान के स्टेडियम में आने पर लगे बैन को हटाने से इनकार कर दिया.
अब शरद पवार की दो टूक, यानी साफ है कि शाहरुख को घर बैठकर ही टेलीविजन पर ही मास्टर ब्लास्टर की आखिरी पारी देखनी होगी.