हीरो इंडियन ओपन गोल्फ टूर्नामेंट में खिताब जीतकर भारतीय गोल्फर एसएसपी चौरसिया सोमवार को जारी एशियाई टूर ऑर्डर ऑफ मेरिट सूची में चौथे स्थान पर पहुंच गए.
चौरिसया की दिल्ली गोल्फ क्लब में मिली जीत से वह ऑर्डर ऑफ मेरिट सूची में शीर्ष पर काबिज ऑस्ट्रेलिया के मार्कस फ्रेजर से लगभग 2,00,000 पीछे हैं. एशियाई टूर में अभी तक सात प्रतियोगिताएं खेली गई हैं.
इस भारतीय गोल्फर की कमाई 3,10,551 डॉलर है.
फ्रेजर ने मलेशिया में मेबैंक चैम्पियनशिप जीतकर छह साल के खिताब के सूखे का अंत किया और शीर्ष स्थान हासिल किया था. ऑर्डर ऑफ मेरिट में फिलीपींस के मिगुएल टाबुएना दूसरे स्थान और कोरिया के सूमिन ली तीसरे स्थान पर हैं.
एशियाई टूर में अगली प्रतियोगिता पैनासोनिक ओपन गोल्फ चैम्पियनशिप है जो 21 से 24 अप्रैल तक खेली जाएगी.
इनपुटः भाषा