कांगो की राजधानी किनशासा में एक फुटबॉल मैच के दौरान मची भडदड़ में करीब 15 लोगों के मरने और 30 के घायल होने की खबर है.
समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार किनशासा के प्रशंसक उस समय उग्र हो गए, जब वहां की स्थानीय टीम 'बी क्लब' उत्तरी भाग के शहर लुबुंबासी के साथ एक मैच में हार के कागार पर पहुंच गई थी.
उग्र होने के बाद प्रशंसक मैदान पर पत्थर और दूसरी चीजें फेंककर मैच को रोकने की मांग करने लगे. बढ़ते तनाव को खत्म करने और लोगों को तितर बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस छोड़े जिसके बाद भगदड़ मच गई. इस भागदौड़ में स्टेडियम के एक भाग का दीवार गिर गया और एक गेट भी टूटा जिससे लोगों को काफी चोटें आई.
सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि मरने वाले की संख्या और भी बढ़ सकती है. माना जा रहा है कि मरने वालों की संख्या 20 तक पहुंच सकती है.