रंगारंग कार्यक्रम के बीच मंगलवार को कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में आईपीण्ल 6 का आगाज हुआ. कार्यक्रम में बॉलीवुड छाया रहा, शाहरुख खान, कैटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण के परफॉर्मेंस का दर्शकों ने खूब लुत्फ उठाया. रैपर पिटबुल की मौजूदगी ने कार्यक्रम में जान डाल दी.
आईपीएल 6 के रंगारंग उद्घाटन में अमेरिका के रैपर पिटबुल भी छाये रहे. उद्घाटन समारोह का रोमांच अपने चरम पर पहुंचा जब दिन के सबसे बड़े आकषर्ण पिटबुल ने मंच पर कदम रखा.
लगभग 120000 दर्शकों की क्षमता वाला फुटबाल स्टेडियम रविंद्र संगीत, बालीवुड डांस के रंग में रंगा रहा. इसके अलावा 2013 सत्र की औपचारिक शुरूआत तब हुई जब नौ टीमों के कप्तानों ने आईसीसी की खेल भावना की शपथ ‘प्ले हार्ड, प्ले फेयर’ ली. आसमान में उड़ते तबलावादक, चीनी तालवादक, आतिशबाजी उद्घाटन समारोह के अन्य आकषर्ण रहे.
इसके बाद ड्रम की आवाज, संगीत और लोगों के उत्साह के बीच कई गुब्बारे हवा में लहराए और एक महिला विजेता को दी जानी वाली ट्राफी लेकर हवा में उड़ती हुई पहुंची. मनोरंजन से भरपूर एक घंटे और 45 मिनट के भव्य समारोह ने स्टेडियम में मौजूद 60000 से अधिक दर्शकों को निश्चित तौर पर रोमांचित किया. कई मौकों पर हालांकि लगा कि समारोह उन मानकों पर खरा नहीं उतरा जिसका शाहरूख ने उद्घाटन समारोह से पहले वादा किया था.समारोह को छह हिस्सों में बांटा गया था. शाम की शुरूआत शाहरूख खान ने लोकप्रिय रविंद्र संगीत की काव्यमय प्रस्तुति के साथ की.
टूर्नामेंट से पहले कुछ विवाद खड़े हुए थे लेकिन इस भव्य समारोह ने सभी अंदेशों पर विराम लगा दिया. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्टेडियम में मौजूद कई विशिष्ट लोगों की मौजूदगी में पारंपरिक दिया जलाकर कार्यक्रम की शुरूआत की. इस दौरान बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन, उपाध्यक्ष अरूण जेटली, आईपीएल अध्यक्ष राजीव शुक्ला, बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष जगमोहन डालमिया के अलावा कई क्रिकेटर मौजूद थे.
राज्य के ब्रांड दूत और कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिकों में शामिल शाहरूख ने सभी तरह के समर्थन के लिए ममता को धन्यवाद दिया. एक महिला परफोर्मर ने जब हवा में उड़ते हुए कलाबाजी के साथ ट्राफी को मंच तक पहुंचाया तो लोगों ने दांतों तले अंगुली दबा ली. परफोर्मर ने यह ट्राफी गत चैम्पियन केकेआर के कप्तान गौतम गंभीर को सौंपी. इसके बाद आईपीएल की सबसे सफल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सहित सभी कप्तानों ने आईसीसी फेयर प्ले शपथ पर हस्ताक्षर किए.
दीपिका इसके बाद अपने मास्क के कटआउट में से निकलती हुई मंच पर पहुंची और उन्होंने ‘तुमी हो तुमी हो सखा’ पर नृत्य किया. कैटरीना बग्घी पर पहुंची तो दर्शकों का उत्साह देखते बनता था. उन्होंने इसके बाद अपने बालीवुड गानों पर परफोर्म किया. शाहरूख ने 45 मिनट तक लोगों को इंतजार कराने के बाद प्रवेश किया और अपने ‘मैं हूं डान’ गाने पर डांस किया. उन्होंने इसके बाद मैं हूं ना, कुछ कुछ होता है और बाजीगर के गीतों पर भी परफोर्म किया.
शाहरूख खान ने इसके बाद अनुभवी बप्पी लाहिड़ी और उषा उत्थुप को आमंत्रित किया जिन्होंने ‘हरि ओम हरि’ और ‘रंभा हो’ जैसे गुजरे जमाने के अपने हिट गानों से समा बांधा. शो का अंत अमेरिका के रैपर पिटबुल ने किया जिनके गीतों पर युवा जमकर थिरके. इससे पहले सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे और आयोजन स्थल पर पहुंचने से पूर्व दर्शकों की लगभग 10 बार तलाशी ली गई.