मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का बल्ला काफी समय से शांत है, ऐसे में उनकी फॉर्म को लेकर हमले होना तो लाजिमी है. पूर्व भारतीय कप्तान बिशन सिंह बेदी ने तेंदुलकर की मौजूदा खराब फॉर्म पर परोक्ष हमला करते हुए कहा कि अब समय आ गया है जब मास्टर ब्लास्टर फिर से रन बनाना शुरू करें.
अपने जमाने के दिग्गज स्पिनर ने कहा, ‘अब समय आ गया है कि उन्हें (तेंदुलकर) लोगों का सम्मान हासिल करने के लिए फिर से रन बनाना शुरू करना चाहिए.’ बेदी ने कहा कि टेस्ट मैच में दस विकेट लेने का मतलब दोनों पारियों में शतक बनाने जैसा है. बेदी ने पर्थ में अपने दस विकेट लेने के कारनामे को याद करते हुए कहा, ‘यहां तक कि तेंदुलकर जैसा बल्लेबाज भी ऐसा नहीं कर पाया, इसलिए यह बड़ी उपलब्धि है.’
उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली की तारीफ करते हुए कहा कि बंगाल के इस क्रिकेटर ने भारतीय क्रिकेट को आगे बढ़ाने में बहुत बड़ा योगदान दिया. बेदी ने कहा, ‘आजकल हम महेंद्र सिंह धोनी के बारे में बहुत कुछ पढ़ रहे हैं लेकिन आज की क्रिकेट की नींव सौरव गांगुली ने रखी थी. उनका भारतीय क्रिकेट में बहुत बड़ा योगदान है. धोनी शांतचित होकर उसे आगे बढ़ा रहे हैं. शांत बने रहना धोनी का सबसे बड़ा गुण है. भारतीय क्रिकेट ने हमेशा उतार चढ़ाव देखे लेकिन अब तक लगता है कि वह स्थिर है.’