scorecardresearch
 

IPL 2016: गुजरात vs हैदराबाद मुकाबले में 10 का दम

आईपीएल 2016 में अब से थोड़ी देर में शुरू होगा गुजरात लायंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच दूसरे क्वालीफायर का मुकाबला. इस मैच को जीतने वाली टीम आईपीएल 2016 के फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से भिड़ेगी. हम आपको बता रहे हैं कि गुजरात और हैदराबाद के बीच मुकाबले में आज 10 ये रिकॉर्ड बन सकते हैं.

Advertisement
X
गुजरात लायंस के कप्तान सुरेश रैना और सनराइजर्स हैदारबाद के कप्तान डेविड वार्नर
गुजरात लायंस के कप्तान सुरेश रैना और सनराइजर्स हैदारबाद के कप्तान डेविड वार्नर

Advertisement

आईपीएल 2016 में अब से थोड़ी देर में शुरू होगा गुजरात लायंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच दूसरे क्वालीफायर का मुकाबला. इस मैच को जीतने वाली टीम आईपीएल 2016 के फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से भिड़ेगी. हम आपको बता रहे हैं कि गुजरात और हैदराबाद के बीच मुकाबले से पहले वो 10 आंकड़े जिसे प्रत्येक क्रिकेट प्रेमी जानना चाहेगा.

1. आईपीएल 2016 में हैदराबाद और गुजरात के बीच दो मुकाबले हो चुके हैं और दोनों ही बार सुरेश रैना की टीम को हार का सामना करना पड़ा है. जब से एलिमिनेटर राउंड की शुरुआत हुई है तब से अब तक केवल एक मौके पर पहला क्वालीफायर हारने वाली टीम फाइनल में नहीं पहुंची है. अन्य चार मौके पर पहला क्वालीफायर हारने वाली ही टीम फाइनल में पहुंची है. लिहाजा आज का मैच सुरेश रैना के लिए बेहद अहम है. उनकी कप्तानी में गुजरात लायंस पहली बार वार्नर की कप्तानी वाली हैदराबाद को हराने के साथ ही फाइनल में पहुंचने की पूरी कोशिश करेगी.

Advertisement

2. फिरोजशाह कोटला मैदान पर आईपीएल 2016 के दौरान टॉस जीतकर कप्तानों ने सभी छह मैचों में पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. हालांकि, इनमें से चार मौके पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है.

3. सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात लायंस आईपीएल 2016 की सबसे अनुशासित टीमों में से रही हैं. इन्होंने केवल क्रमशः 6.2 और 6.4 रन बतौर एक्ट्रा दिए हैं.

4. गुजरात लायंस ने टूर्नामेंट के दौरान पांच मैचों में पहले बल्लेबाजी की लेकिन केवल एक में उसे जीत मिली. जबकि जिन 10 मुकाबले में गुजरात ने पहले फील्डिंग की उनमें से आठ वो जीते.

5. ड्वेन स्मिथ को टी20 क्रिकेट में छह हजार रन पूरे करने के लिए केवल 35 रनों की जरूरत है. साथ ही इस फॉर्मेट में विकेटों का शतक बनाने के लिए उन्हें केवल तीन और विकेट की दरकार है. अगर इस मुकाबले में वो ये दोनों ही आंकड़े पा लेते हैं तो यह एक रिकॉर्ड होगा. ऐसा करने पर वो टी20 क्रिकेट में छह हजार रन के साथ ही 100 विकेट लेने वाले पहले क्रिकेटर बन जाएंगे.

6. सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर नमन ओझा ने आईपीएल 2016 में 18 शिकार किए हैं. उन्हें आईपीएल के एक सत्र में सबसे सफल विकेटकीपर बनने के लिए केवल दो और शिकार करने होंगे. 2011 में डेक्कन चार्जर्स की ओर से खेलते हुए कुमार संगकारा ने 19 शिकार किए थे जो आईपीएल के एक सत्र में बेस्ट विकेटकीपिंग का रिकॉर्ड है.

Advertisement

7. दिनेश कार्तिक को टी20 क्रिकेट में 100 छक्के पूरे करने के लिए सिर्फ दो और छक्कों की जरूरत है.

8. गुजरात लायंस के कप्तान सुरेश रैना ढाई सौ छक्के जड़ने की दहलीज पर हैं. इसके लिए उन्हें चार और छक्कों की दरकार है.

9. ड्वेव ब्रावो को आईपीएल में छक्कों का अर्धशतक बनाने के लिए दो और छक्के चाहिए.

10. शादाब जकाति को आईपीएल में अपने 50 विकेट पूरे करने के लिए तीन और विकेट चाहिए.

Advertisement
Advertisement