scorecardresearch
 

टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली ने पूरे किए 2000 रन

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच के लिए टेस्ट कप्तानी का डेब्यू करने वाले विराट कोहली ने एक और उपलब्धि हासिल कर ली है.

Advertisement
X
विराट कोहली
विराट कोहली

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच के लिए टेस्ट कप्तानी का डेब्यू करने वाले विराट कोहली ने एक और उपलब्धि हासिल कर ली है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी पारी में 30 रनों पर पहुंचते ही कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 2000 रन पूरे कर लिए.

Advertisement

कोहली इस मुकाम पर पहुंचने वाले भारत के 32वें टेस्ट बल्लेबाज हैं. कोहली ने अपने करियर के 30वें मैच में लगभग 42 के औसत से दो हजार रनों का आंकड़ा पार किया. एडिलेड टेस्ट से पहले कोहली के खाते में 1855 रन थे.

कोहली ने एडिलेड में पहली पारी में 115 रन बनाए और फिर दूसरी पारी में 30 रनों पर पहुंचने के साथ ही 2000 रन पूरे किए. अपने अब तक के करियर में कोहली ने 6 सेंचुरी और 10 हाफसेंचुरी जड़ी है. भारत के लिए सबसे अधिक टेस्ट रन सचिन तेंदुलकर (15921) ने बनाए हैं. यह वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है.

- इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement