scorecardresearch
 

स्टेफेन कॉन्स्टेनटाइन बने भारतीय फुटबॉल टीम के कोच

स्टेफेन कॉन्स्टेनटाइन को भारतीय फुटबॉल टीम का नया कोच नियुक्त किया गया है. अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने इसकी पुष्टि शुक्रवार को की.

Advertisement
X
स्टेफेन कॉन्स्टेनटाइन
स्टेफेन कॉन्स्टेनटाइन

स्टेफेन कॉन्स्टेनटाइन को भारतीय फुटबॉल टीम का नया कोच नियुक्त किया गया है. अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने इसकी पुष्टि शुक्रवार को की.

Advertisement

2014 के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर रोनाल्डो

एआईएफएफ ने जारी एक विज्ञप्ति में कहा, 'कॉन्स्टेनटाइन भारत की अंडर-23 राष्ट्रीय टीम के भी कोच होंगे. वह फरवरी के पहले हफ्ते से अपना पद संभाल लेंगे.'

कॉन्स्टेनटाइन इससे पहले 2002 से 2005 के बीच भी भारतीय टीम के कोच रह चुके हैं. इस दौरान टीम वियतनाम में एलजी कप जीतने में सफल रही थी. साथ ही एफ्रो-एशियाई खेलों में भी टीम उपविजेता बन कर उभरी.

भारतीय टीम से जुड़ने से पहले वह रवांडा की राष्ट्रीय टीम के कोच थे. उनके मार्गदर्शन में रवांडा की टीम पिछले महीने 68वें पायदान पर पहुंचने में कामयाब रही थी. फीफा विश्व रैंकिंग में रवांडा का यह अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि है.

इनपुट-IANS

Advertisement
Advertisement