ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेट कप्तान स्टीव वॉ ने क्यूरेटरों को पिचों को अपनी टीम के अनुकूल बनाने के लिए कहने पर भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की आलोचना की. वॉ ने साथ ही कहा कि अगर कोई टीम सर्वश्रेष्ठ बनना चाहती है तो उसे सभी हालात से निपटने में सक्षम होना चाहिए.
वॉ ने कहा, ‘आज सुबह धोनी की प्रतिक्रिया खेल के लिए नकारात्मक थी जब उसने कहा कि भारतीय क्यूरेटरों को पिचों को टीम के अनुकूल बनाना चाहिए. यह मेरी समझ में नहीं आया.’
भारतीय कप्तान ने सोमवार को अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में जीत दर्ज करने के बाद मोटेरा के विकेट पर नाराजगी जताई थी और कहा कि हम चाहते हैं कि क्यूरेटर ऐसी पिच तैयार करें जिस पर गेंद पहले दिन से टर्न करे.
वॉ के मुताबिक, ‘अगर आप आक्रामक और दुनिया में सर्वश्रेष्ठ बनना चाहते हों तो आपको हर तरह के हालात में खेलना होगा और हमेशा उस तरह के हालात की वकालत नहीं करनी होगी जो आपकी शैली के अनुकूल हो. इससे मैं थोड़ा हैरान हूं. मुझे लगता है कि अगर आप दुनिया में सर्वश्रेष्ठ बनना चाहते हो तो आपको सभी परिस्थितियों में खेलना सीखना होगा.’
वॉ ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी के दौरान वह कभी इस बात को अधिक तवज्जो नहीं देते थे कि उन्हें किस तरह के विकेट पर खेलना है. उन्होंने कहा, ‘मैंने 57 मैचों में टीम की कप्तानी की और कभी क्यूरेटर से इस बारे में बात नहीं की कि हमें किस तरह की पिच पर खेलना है.’
ऑस्ट्रेलिया की ओर से 168 टेस्ट खेलने वाले वॉ ने हालांकि कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट की सीरीज में भारत जीत का प्रबल दावेदार है. उन्होंने कहा, ‘भारत की टीम मजबूत है, भारत को भारत में हराना हमेशा मुश्किल होता है. कुछ युवा खिलाड़ी भी सामने आ रहे हैं जो भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छे संकेत हैं. (चेतेश्वर) पुजारा ने दोहरा शतक बनाया, विराट कोहली अच्छा खेल रहे हैं, प्रज्ञान ओझा ने विकेट चटकाए, यह भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छा है.’
स्टीव ने कहा, ‘भारत यह सीरीज 3-0 से जीत लेगा क्योंकि पिचें उनकी टीम के अनुकूल हैं.’