scorecardresearch
 

टेस्ट और वनडे कप्तानी डेब्यू में सेंचुरी जड़ने वाले एकमात्र क्रिकेटर बने स्टीवन स्मिथ

ऑस्ट्रेलिया में जारी ट्राई सीरीज के चौथे मैच में शुक्रवार को स्टीवन स्मिथ ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच में वो कर दिखाया जो आजतक कोई क्रिकेटर नहीं कर सका है. स्मिथ ने नॉटआउट 102 रनों की पारी खेली.

Advertisement
X
स्टीवन स्मिथ
स्टीवन स्मिथ

ऑस्ट्रेलिया में जारी ट्राई सीरीज के चौथे मैच में शुक्रवार को स्टीवन स्मिथ ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच में वो कर दिखाया जो आजतक कोई क्रिकेटर नहीं कर सका है. स्मिथ ने नॉटआउट 102 रनों की पारी खेली. इस सेंचुरी के साथ स्मिथ इंटरनेशनल क्रिकेट के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिसने टेस्ट और वनडे दोनों फॉरमेट की कप्तानी के डेब्यू पर सेंचुरी जड़ी.

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के वनडे कप्तान जॉर्ज बेली को इस मैच के लिए बैन झेलना पड़ा, जिसके बाद स्मिथ को टीम की कमान सौंपी गई. स्मिथ ने 95 गेंदों पर 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 102 रनों की नाबाद पारी खेली. आखिरी के ओवरों में स्मिथ ने दबाव में शानदार बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम को जीत दिलाई. उन्हें इसके लिए मैन ऑफ द मैच भी चुना गया.

इससे पहले स्मिथ को माइकल क्लार्क के चोटिल होने के बाद भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में कप्तान बनाया गया था. ब्रिस्बेन के गाबा ग्राउंड पर स्मिथ ने कप्तानी डेब्यू में 133 रनों की शानदार पारी खेली थी. इसके अलावा स्मिथ टेस्ट कप्तानी डेब्यू पर सेंचुरी जड़ने वाले ऑस्ट्रेलिया के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी भी बन गए थे.

Advertisement
Advertisement