तेज गेंदबाज डेल स्टेन के 8 रन में 6 विकेट के शानदार प्रदर्शन से दक्षिण अफ्रीका ने पहले टेस्ट के दूसरे दिन पाकिस्तान को उसके न्यूनतम टेस्ट स्कोर 49 रन पर समेटने के बाद स्टंप तक अपनी कुल बढ़त 411 रन की कर ली.
स्टेन के यह छह विकेट टेस्ट मैचों के इतिहास में तीसरा सबसे शानदार प्रदर्शन है जिससे दक्षिण अफ्रीकी टीम पहली पारी में 204 रन की बढ़त बनाने में सफल रही. पाकिस्तान का यह 49 रन का स्कोर टेस्ट मैचों की पारी में न्यूनतम स्कोर भी है, इससे पहले टीम अक्तूबर 2002-03 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शारजाह में 53 रन पर सिमट गयी थी.
दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ग्रीम स्मिथ ने फॉलोऑन देने के बजाय दूसरी पारी में खेलने का फैसला किया. मेजबान टीम ने तीन खिलाड़ियों के अर्धशतकों की मदद से स्टंप तक तीन विकेट खोकर 207 रन बनाकर कुल बढ़त 411 रन की कर ली.
एबी डिविलियर्स 63 और हाशिम अमला 50 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. टीम ने हालांकि अंतिम सत्र में तीन विकेट खोये. कप्तान स्मिथ ने 52 और एलविरो पीटरसन ने 27 रन का योगदान दिया.
दिन के पहले दो ओवर में पाकिस्तान के तीन विकेट हासिल करने वाले स्टेन ने अंतिम तीन विकेट एक भी रन दिये बिना हासिल किये. वेस्टइंडीज के जर्मेन लासन ने 2002 में बांग्लादेश के खिलाफ तीन रन देकर छह विकेट हासिल किये थे जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में पिछले 89 साल में सबसे कम रन देकर छह विकेट प्राप्त किये हैं.
स्टेन ने 8.1 ओवर में आठ रन देकर छह विकेट प्राप्त किये, उनके अलावा वर्नोन फिलैंडर और जाक कैलिस ने दो दो विकेट चटकाये.
पाकिस्तान ने पहले दिन दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में 253 रन पर समेटकर संकेत दिया था कि वह दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम को चुनौती देगी लेकिन टीम ने दूसरे दिन पहले सत्र में 40 रन के अंदर सात विकेट खो दिये थे. अजहर अली 13 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे.