मुश्किल समय में टीम की कमान संभालते हुए शानदार शतक जड़ने वाले भारत के कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे ने लॉर्ड्स पर बनाए अपने शतक को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में बनाए शतक पर तरजीह देते हुए सर्वश्रेष्ठ करार दिया है.
रहाणे की 112 रनों की पारी की बदौलत भारत ने मौजूदा दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 131 रनों की मजबूत बढ़त हासिल की और फिर तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक मैच पर शिकंजा कस दिया.
रहाणे ने दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा, ‘यह विशेष (शतक) था. शतक बनाना हमेशा विशेष होता है. अब भी लगता है कि लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ मेरा शतक सर्वश्रेष्ठ था.’
रहाणे ने 2014 में भारत के इंग्लैंड दौरे पर 154 गेंदों में 103 रनों की पारी खेलकर लॉर्ड्स में शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की सूची में जगह बनाई थी.
एडिलेड ओवल में सीरीज के पहले मैच में शर्मनाक हार के कुछ दिनों बाद टीम की कमान संभालने वाले रहाणे ने मेलबर्न में जिस तरह अपने गेंदबाजों का इस्तेमाल किया और फील्डरों को सजाया, उसके लिए क्रिकेट जगत ने उनकी सराहना की.
☝️ Ajinkya Rahane is gone for 112!
— ICC (@ICC) December 28, 2020
Things appeared to be going well for India this morning but the skipper is run out after he and Ravindra Jadeja attempted a risky single! #AUSvIND SCORECARD ▶️ https://t.co/bcDsS3qmgl pic.twitter.com/dl3hVJ5tQb
उन्होंने कहा, ‘कप्तानी अपनी सहज प्रवृत्ति पर चलना है. आपको अपने अंदर की आवाज का साथ देना होता है. गेंदबाजों को श्रेय जाता है, उन्होंने सही जगह गेंदबाजी की.’
रहाणे के शतक के बाद गेंदबाजों ने दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर छह विकेट पर 133 रन करके भारत को सीरीज बराबर करने की दहलीज पर पहुंचा दिया.
मैच के बारे में पूछने पर हालांकि रहाणे ने सतर्क रवैया अपनाया. उन्होंने कहा, ‘मैच अभी खत्म नहीं हुआ है, हमें अब भी चार विकेट हासिल करने हैं.’
रहाणे की गलती से पहले टेस्ट में विराट कोहली रन आउट हो गए थे, जबकि दूसरे टेस्ट में रवींद्र जडेजा की गलती से यह बल्लेबाज रन आउट हो गया.
रन आउट के बारे में पूछने पर रहाणे ने कहा, ‘मैंने शुरू में सोचा कि रन था. मैंने उसे (जडेजा) कहा कि मेरे रन आउट के बारे में चिंता मत करो और अच्छा प्रदर्शन करते रहो.’ जडेजा ने आउट होने से पहले अपना 15वां टेस्ट अर्धशतक पूरा किया.