क्रिकेट इतिहास में 24 फरवरी का दिन सुनहरे अक्षरों में अंकित है. 11 साल पहले इसी दिन मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने वनडे इंटरनेशनल का पहला दोहरा शतक जड़ा था. सचिन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ यह अनोखा कारनामा किया था. ठीक पांच साल बाद इसी दिन 'यूनिवर्स बॉस' के नाम से मशहूर क्रिस गेल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ विश्व कप के इतिहास की पहली डबल सेंचुरी लगाई थी. एक बड़ा संयोग यह भी रहा कि दोनों ही खिलाड़ियों ने अपनी पारी में एक समान गेंदें खेली थीं.
2010 में साउथ अफ्रीका की टीम भारत के दौरे पर थी. 24 फरवरी को दूसरा वनडे इंटरनेशनल ग्वालियर के कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम में खेला गया. सचिन तेंदुलकर ने साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों की जमकर खबर लेते हुए 147 गेंदों पर 200 रनों की नाबाद पारी खेली थी. सचिन ने पाकिस्तान के सईद अनवर और जिम्बाब्वे के चार्ल्स कावेंट्री (दोनों 194) के रिकॉर्ड को ध्वस्त किया था. सचिन ने अपनी इस ऐतिहासिक पारी में 25 चौके और 3 छक्के लगाए थे.
#OnThisDay in 2010, @sachin_rt scored the first ever double-century in men’s ODI history.
— ICC (@ICC) February 24, 2021
The Little Master took just 147 balls to get there against South Africa.
Since then, there have been seven double-hundreds in the format. pic.twitter.com/hAvyVQZk5g
वनडे में दोहरे शतक -
1. रोहित शर्मा (भारत) 264 रन, 2014
2. मार्टिन गप्टिल (न्यूजीलैंड) 237* रन, 2015
3. वीरेंद्र सहवाग (भारत) 219 रन, 2011
4. क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) 215 रन, 2015
5. फखर जमां (पाकिस्तान) 210* रन, 2018
6. रोहित शर्मा (भारत) 209 रन, 2013
7. रोहित शर्मा (भारत) 208* रन, 2017
8. सचिन तेंदुलकर (भारत) 200* रन, 2010
#OnThisDay in 2010, the legendary @sachin_rt became the first batsman to score a double hundred in the ODIs. 👌👏 #TeamIndia
— BCCI (@BCCI) February 24, 2021
To watch that special knock from the Master Blaster, click here 🎥 👉 https://t.co/DbYjKtJhi6 pic.twitter.com/5ie2RqDcI7
सचिन ने चार्ल लैंग्वेल्ट की गेंद पर एक रन लेकर ऐतिहासिक दोहरा शतक पूरा किया था. उनकी की इस रिकार्डतोड़ पारी से भारत ने तीन विकेट पर 401 रन बनाए थे. जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम 42.5 ओवरों में 248 रनों पर ढेर हो गई थी. भारत ने 153 रनों से मैच जीतने के साथ ही सीरीज भी अपने नाम कर ली थी.
2015 का वनडे विश्व कप ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की संयुक्त मेजबानी में हुआ था. 24 फरवरी को केनबरा के मनुका ओवल में जिम्बाब्वे के खिलाफ क्रिस गेल नाम का तूफान आया था. गेल ने 147 गेंदों में 10 चौके और 16 छक्कों की बदौलत 215 रन बनाए थे. गेल ने महज 138 गेंदों में अपना दोहरा शतक पूरा कर लिया था, जो अब भी एक रिकॉर्ड है.
मार्लोन सैमुअल्स ने भी नाबाद 133 रन बनाए थे. गेल और सैमुअल्स ने दूसरे विकेट के लिए 372 रनों की साझेदारी कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. यह वनडे में किसी भी विकेट के लिए रिकॉर्ड साझेदारी है. वेस्टइंडीज ने 50 ओवरों में 2 विकेट पर 372 रन का विशाल स्कोर बनाया था. जिम्बाब्वे को वर्षा के कारण 48 ओवरों में 363 रन बनाने का लक्ष्य मिला था. लेकिन जिम्बाब्वे की टीम 44.3 ओवरों में 289 रनों पर ढेर हो गई थी और विंडीज ने 73 रनों ( D/L method) से मैच जीत लिया था.
वनडे इंटरनेशनल में अब तक आठ दोहरे शतक लग चुके हैं. पाकिस्तान के फखर जमां वनडे इंटरनेशनल में डबल सेंचुरी लगाने वाले आखिरी बल्लेबाज हैं. फखर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ बुलावायो में यह कारनामा किया था. रोहित शर्मा ने अकले 3 दोहरे शतक लगाए हैं. सचिन और रोहित के अलावे वीरेंद्र सहवाग भी वनडे इंटरनेशनल में दोहरा शतक जड़ चुके हैं.