scorecardresearch
 

ब्राजील के फैन ने भावुक होकर फोड़ा TV, वीडियो वायरल

ब्राजील का एक फुटबॉल प्रेमी अपनी टीम के वर्ल्ड कप मुकाबले के अंतिम पलों में तनाव को झेल नहीं पाया और अतिउत्साह में अपने टेलीविजन की स्क्रीन ही तोड़ डाली.

Advertisement
X
Brazilian Fan smashes off TV
Brazilian Fan smashes off TV

ब्राजील का एक फुटबॉल प्रेमी अपनी टीम के वर्ल्ड कप मुकाबले के अंतिम पलों में तनाव को झेल नहीं पाया और अतिउत्साह में अपने टेलीविजन की स्क्रीन ही तोड़ डाली.

Advertisement

ब्राजील के फुटबाल प्रशंसक राफेल गैंबारिम शनिवार को चिली के खिलाफ अपनी टीम के पेनल्टी शूटआउट के दौरान अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाए और अपना टीवी सेट ही तोड़ दिया.

अब यूट्यूब पर उनके इस वीडियो को खूब शेयर किया जा रहा है. यूट्यूब पर इसे 36 हजार बार देखा गया है और फेसबुक पर भी 34 हजार बार शेयर किया गया है.

आप भी देखें इस फुटबॉल के दीवाने को

Advertisement
Advertisement