अगले साल होने वाले राष्ट्रमण्डल खेलों में आसमान से लेकर जमीन तक कहीं कोई चूक न हो जाए, इसके लिए न सिर्फ पुलिस के मुस्तैद जवान बल्कि वायु सेना के तेज तर्रार कमाण्डो भी अपनी पैनी नजर जमाए रखेंगे.
गृह मंत्रालय ने रक्षा मंत्रालय से कम से कम सात हेलीकॉटर मुहैया कराने के लिए गुजारिश की है, जिससे पखवाड़े भर चलने वाले इस खेल प्रतियोगिता में पूरी दिल्ली पर आसमान से नजर रखी जा सके. उल्लेखनीय है कि इस दौरान करीब आठ हजार खिलाड़ियों के अलावा एक लाख दर्शक और 30 देशों के राष्ट्राध्यक्षों के आने की संभावना है. गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि हमें उम्मीद है कि वायु सेना हमें तय समय पर हेलीकॉटर मुहैया कराएगी.
रक्षा मंत्रालय को गृह मंत्रालय द्वारा भेजे गए इस पत्र में उन हेलीकॉटरों की बात कही गई है, जो अभी नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सीमा सुरक्षा बल को गश्त के लिए दिए गए हैं. अधिकारी ने बताया कि यह हेलीकॉटर राजधानी के प्रमुख इलाकों में रखे जाएंगे और जरूरत पड़ने पर अपनी सेवा देंगे. हालांकि गृह सचिव जी के पिल्लई ने पहले ही कहा था कि अभी तक खेलों पर किसी प्रकार का खतरा नहीं है. पिल्लई ने कहा कि भारत यह सुनिश्चित करेगा कि आगामी राष्ट्रमण्डल खेल शांतिपूर्वक निपट जाएं. उन्होंने कहा कि आयोजन समिति और खेल मंत्रालय समेत भारत सरकार के अन्य सभी लोगों की ओर से हम सबको यह बता देना चाहते हैं कि हम सुरक्षित राष्ट्रमण्डल खेल आयोजित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.