scorecardresearch
 

पीछे छूटे अनिल कुंबले, अब स्टुअर्ट बिन्नी बने 'बेस्ट'

स्टुअर्ट बिन्नी ने अनिल कुंबले के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए वनडे क्रिकेट में एक पारी में किसी भी भारतीय खिलाड़ी द्वारा सबसे बेहतरीन गेंदबाजी का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

Advertisement
X
विकेट लेने के बाद खुशी का इजहार करते हुए स्टुअर्ट बिन्नी
विकेट लेने के बाद खुशी का इजहार करते हुए स्टुअर्ट बिन्नी

घरेलू क्रिकेट स्टुअर्ट बिन्नी की पहचान बैटिंग ऑलराउंडर के तौर पर होती है. लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर वनडे में उन्होंने वो कमाल कर दिया जिसकी उम्मीद किसी भी क्रिकेट प्रशंसक को नहीं होगी. स्टुअर्ट बिन्नी ने अनिल कुंबले के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए वनडे क्रिकेट में एक पारी में किसी भी भारतीय खिलाड़ी द्वारा सबसे बेहतरीन गेंदबाजी का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

Advertisement

बिन्नी ने 4.4 ओवर में 4 रन खर्चकर 6 विकेट हासिल किए. यह अब तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है. इससे पहले यह रिकॉर्ड महान लेग स्पिनर अनिल कुंबले के नाम था. उन्होंने 1993 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 12 रन खर्चकर 6 विकेट हासिल किए थे.

वैसे वनडे क्रिकेट सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी विश्लेषण का रिकॉर्ड चमिंडा वास के नाम है. उन्होंने 2001 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 8 ओवर में 19 रन खर्चकर 8 विकेट हासिल किए थे.

टीम इंडिया की ओर से अब तक की सबसे शानदार गेंदबाजी का लिस्टः


खिलाड़ी

बनाम

बॉलिंग फिगर

तारीख

1

स्टुअर्ट बिन्नी

बांग्लादेश

4 रन पर 6 विकेट

17/06/2014

2

अनिल कुंबले

वेस्ट इंडीज

12 रन पर 6 विकेट

27/11/1993

3

आशीष नेहरा

इंग्लैंड

23 रन पर 6 विकेट

26/02/2003

4

मुरली कार्तिक

ऑस्ट्रेलिया

27 रन पर 6 विकेट

Advertisement

17/10/2007

5

अजित अगरकर

ऑस्ट्रेलिया

42 रन पर 6 विकेट

09/01/2004

6

अमित मिश्रा

जिम्बाब्वे

48 रन पर 6 विकेट

03/08/2013

7

एस श्रीसंथ

इंग्लैंड

55 रन पर 6 विकेट

15/04/2006

8

आशीष नेहरा

श्रीलंका

59 रन पर 6 विकेट

09/08/2005

 

Advertisement
Advertisement