scorecardresearch
 

ट्रेंटबिज की पिच पर निकला स्टुअर्ट ब्रॉड का गुस्सा, बोले 'इससे तेज पिचें तो भारत में होती हैं'

इंग्लैंड के ऑलराउंडर स्टुअर्ट ब्राड ने ट्रेंटब्रिज की पिच की कड़ी आलोचना की है. उन्होंने कहा कि पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के लिये जो विकेट तैयार किया गया उससे ज्यादा तेज पिचें तो भारत में होती हैं.

Advertisement
X
Stuart Broad
Stuart Broad

इंग्लैंड के ऑलराउंडर स्टुअर्ट ब्राड ने ट्रेंटब्रिज की पिच की कड़ी आलोचना की है. उन्होंने कहा कि पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के लिये जो विकेट तैयार किया गया उससे ज्यादा तेज पिचें तो भारत में होती हैं.

Advertisement

इंग्लैंड के गेंदबाजों को भारतीय पारी के दौरान काफी पसीना बहाना पड़ा. भारत ने अपनी पहली पारी में 457 रन बनाए. इसके जवाब में इंग्लैंड ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट पर 43 रन बना लिए थे.

ब्रॉड ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, भारतीय विकेट इससे ज्यादा तेज होते हैं. लेकिन हम हताश नहीं थे. हम केवल विकेट लेने की कोशिश कर रहे थे.

उन्होंने कहा, 'यह काफी निराशाजनक था. 50 ओवर के बाद गेंद काफी नरम पड़ गई थी और पिच से आपको थोड़ी भी मदद नहीं मिल रही थी इसलिए हमने अलग लेंथ से गेंद करने की कोशिश की. ट्रेंटब्रिज ने अपनी गलती मानी और माफी मांगी. इस मैदान को रोमांचक क्रिकेट के लिये जाना जाता है और मुझे उम्मीद है कि अन्य मैदानों पर ऐसी पिच तैयार नहीं की जाएगी. हम इससे ज्यादा कुछ नहीं कह सकते.'

Advertisement
Advertisement