scorecardresearch
 

क्रिकेटर प्रायर और ब्रॉड ने सुसाइड करने जा रहे व्यक्ति को बचाया

इंग्लैंड के क्रिकेटर मैट प्रायर और स्टुअर्ट ब्रॉड ने मंगलवार रात ब्रिटेन के एक व्यक्ति को सुसाइड करने से बचा लिया. वह व्‍यक्ति सिडनी के टीम होटल के करीब पुल से कूदकर आत्महत्या करने की तैयारी कर रहा था.

Advertisement
X
इंग्लैंड के क्रिकेटर मैट प्रायर और स्टुअर्ट ब्रॉड
इंग्लैंड के क्रिकेटर मैट प्रायर और स्टुअर्ट ब्रॉड

इंग्लैंड के क्रिकेटर मैट प्रायर और स्टुअर्ट ब्रॉड ने मंगलवार रात ब्रिटेन के एक व्यक्ति को सुसाइड करने से बचा लिया. वह व्‍यक्ति सिडनी के टीम होटल के करीब पुल से कूदकर आत्महत्या करने की तैयारी कर रहा था.

Advertisement

स्‍थानीय अखबार द टेलीग्राफ की रिर्पोट के अनुसार, अपनी सूझबूझ से विकेटकीपर प्रायर और ब्रॉड ने उस व्यक्ति को करीब एक घंटे तक बातों में उलझाए रखा, जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई.

अखबार ने प्रायर के हवाले से लिखा, ‘हमने वैसा ही किया जो उस हालत में कोई भी करता. हम उस व्यक्ति की मदद करने की कोशिश कर रहे थे जो परेशान और हताश था. मुझे खुशी हो रही है कि हम सही समय पर बार से निकल गए और उसकी मदद के लिए समय पर वहां मौजूद थे.’ दोनों खिलाड़ियों का मानना है कि वह व्यक्ति ब्रिटेन का था. उसने अपना फोन, पासपोर्ट और पर्स पानी में फेंक दिया था.

जानकारी के अनुसार पहले जब खिलाड़ियों ने उस व्‍यक्ति को देखा तो सोचा कि वह पुल की रेलिंग पर खड़ा है, लेकिन बाद में उन्हें स्थिति की गंभीरता का अंदाजा हुआ. दोनों खिलाड़ी मंगलवार रात ‘बार्मी आर्मी’ के चैरिटी के लिए धन एकत्रित करने के लिए आयोजित कार्यक्रम से लौट रहे थे. टीम के सुरक्षा अधिकारी टेरी मिनिश ने भी उस व्यक्ति को आत्महत्या से रोकने में प्रायर की मदद की.

Advertisement

मिनिश ने कहा, ‘होटल जाते समय, हमने उस युवा को पुल के किनारे खड़े हुए देखा, जो कूदने ही वाला था. प्रायर ने उसे पुल के किनारे से खींचा और पुलिस के आने तक उससे बात करता रहा. यह सब बहुत तेजी से हुआ था.’

Advertisement
Advertisement