‘सॉरी, क्लार्क अगर तुम्हारी फोन की घंटी सुबह से घनघनाने लगी है तो. दक्षिण अफ्रीका के हाथों टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया को मिली हार के बाद यदि आपको मेरी सेवाओं की जरूरत होगी तो मैं गंभीरता से विचार करुंगा.’ महान गेंदबाज शेन वार्न ने अपने दोस्त और ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान माइकल क्लार्क से कुछ इसी अंदाज में माफी मांगते हुए टेस्ट क्रिकेट में वापसी के संकेत दिए हैं, जिसके बाद अटकलों का बाजार गर्म है.
शेन वार्न का कहना है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी की हालत देखकर मैं गेंद थामने के लिए तड़प उठा था. वे आगे कहते हैं, मुझे लग रहा था कि अपनी सीट से अभी उठकर मैदान पर चला जाऊं और गेंद अपने हाथ में पकड़ लूं.
अगले साल ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज खेलनी है और इस सीरीज के लिए शेन वार्न की वापसी की अटकलें जोरों पर हैं. उनकी वापसी की अटकलों से माइकल क्लार्क को जो कुछ भी परेशानी झेलनी पड़ रही हो उसके लिए शेन वार्न ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान से माफी मांगी है.
वार्न ने अपने करीबी दोस्त माइकल क्लार्क से माइक्रो नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर सामाजतक तौर पर माफी मांगी है और कहा कि जल्द ही हमारी मुलाकात होगी. जीवन के 43 सावन देख चुके दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में शुमार वार्न ने 2007 में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा था. चार साल तक वे आईपीएल की राजस्थान रॉयल्स टीम के कप्तान और कोच रहे. राजस्थान रॉयल्स ने उनकी कप्तानी में 2008 में आईपीएल का पहला खिताब जीता था.
आजतक शेन वार्न मेलबर्न स्टार्स के साथ ऑस्ट्रेलियाई बिग बैश लीग की तैयारी में जुटे हैं. वार्न का कहना है कि उन्हें इस बात में कोई शक नहीं है कि वे फिर से टेस्ट क्रिकेट में कामयाब गेंदबाज बन सकते हैं.
दक्षिण अफ्रीका से ऑस्ट्रेलिया को मिली हार पर बोलते हुए वार्न ने कहा, मुझे क्लार्क के लिए बहुत बुरा लग रहा था. जब आपके अंतरराष्ट्रीय गेंदबाज एक ओवर में एक या दो फुलटॉस फेंके तो तरस तो आयेगा ही. दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 309 रन से हराकर सीरीज अपने नाम कर ली और नंबर वन के सिंहासन पर मजबूत पकड़ बना ली.
हालांकि टेस्ट क्रिकेट में 708 विकेट चटकाने वाले वार्न ने ट्विटर के जरिये ही अपनी वापसी की अटकलों पर विराम भी लगा दिया है. वार्न ने लिखा है, ‘मैं सफाई देना चाहता हूं. मुझसे पूछा गया था कि क्या मैं टेस्ट क्रिकेट फिर खेल सकता हूं तो मैंने कहा कि ‘हां’ यह नहीं पूछा गया था कि क्या मैं खेलूंगा. मैंने यह नहीं कहा कि मैं खेलूंगा.’
उधर पूर्व आस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर स्टुअर्ट मैकगिल ने वार्न के टेस्ट टीम में वापसी का समर्थन किया है. मैकगिल का कहना है कि वार्न काफी अच्छा है लेकिन उसे साबित करना होगा कि उसमें पांच दिवसीय मैच में खेलने की सहनशक्ति है.
मैकगिल ने सिडनी के ‘सन हेराल्ड’ से कहा, ‘मैं उसे खिलाउंगा.’ उन्होंने कहा, ‘क्या उसे चुना जाना चाहिए? अगर कोई चयनकर्ता कहता है कि उसे नहीं चुना जाना चाहिए क्योंकि यह ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के हित में नहीं होगा तो मुझे उस पर हंसी आएगी.’ मैकगिल ने ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए 44 टेस्ट मैचों में 208 विकेट चटकाये हैं.