झारखंड राज्य क्रिकेट संघ ने अपने माता-पिता के साथ आने वाले छात्रों को रांची के जेएससीए अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में होने वाले आईपीएल मैचों के मुफ्त टिकट देने की घोषणा की है.
जेएससीए के सहायक सचिव असीम कुमार सिंह ने कहा कि चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होने वाले मैच को देखने के इच्छुक छात्रों को आज से स्टेडियम परिसर में मिलने वाले फॉर्म भरकर अपना ब्यौरा देना होगा.
सिंह ने कहा कि फॉर्म 30 अप्रैल तक मिलेंगे. छात्रों को फॉर्म भरकर स्कूल के प्रिंसिपल से दस्तखत कराने होंगे. फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 30 अप्रैल शाम छह बजे तक है. जेएससीए 1 मई को लॉटरी निकालकर 50 लकी विजेताओं में दो-दो टिकट बांटेगा.