scorecardresearch
 

जोहोर कप: मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हरा भारत ने लगाया जीत का चौका

भारतीय टीम टूर्नामेंट में अब तक चार मैच जीतकर अजेय है. वह अपना पांचवां मैच 12 अक्टूबर को ब्रिटेन के खिलाफ खेलेगी.

Advertisement
X
भारतीय टीम
भारतीय टीम

Advertisement

सुल्तान ऑफ जोहोर कप टूर्नामेंट में अपने विजयी रथ को आगे बढ़ाते हुए भारतीय जूनियर पुरुष टीम ने बुधवार को मौजूदा विजेता ऑस्ट्रेलिया को रोमांचक मुकाबले में 5-4 से मात दी. यह भारत की इस टूर्नामेंट में लगातार चौथी जीत है.

भारत ने खेल में दबदबे वाला प्रदर्शन किया. भले ही वे शुरू में पेनल्टी कॉर्नर का फायदा नहीं उठा पाए, लेकिन गुरसाहिबजीत सिंह ने पांचवें मिनट में मैदानी गोल करके भारत को 1-0 से बढ़त दिलाई.

टीम ने इस अच्छी शुरुआत के बाद आगे भी दबदबा बनाए रखा तथा 11वें, 14वें और 15वें मिनट में गोल करके 4-0 की मजबूत बढ़त हासिल कर ली. ये गोल क्रमश: हसप्रीत सिंह, मनदीप मोर और विष्णुकांत सिंह ने किए. पहले क्वार्टर में चार गोल गंवाना मौजूदा चैंपियन के लिए करारा झटका था.

भारतीय रक्षापंक्ति ने हालांकि दूसरे क्वार्टर में लचर प्रदर्शन किया. ऑस्ट्रेलिया ने 18वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक पर गोल दागा. उसकी तरफ से पहला गोल करने वाले डैमन स्टीफंस ने ही 35वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर दूसरा गोल भी किया. ऑस्ट्रेलिया ने जल्द ही तीसरा गोल भी कर दिया.

Advertisement

शैलेंद्र लाकड़ा ने 43वें मिनट में भारत की बढ़त 5-3 कर दी. भारतीय टीम पर अंतिम क्षणों में गोल बचाने के लिए काफी दबाव था और ऐसे में 59वें मिनट में उसने पेनल्टी स्ट्रोक गंवा दिया. स्टीफंस ने इस पर भी गोल करने में गलती नहीं की.

भारत ने अंतिम क्षणों में हालांकि अच्छा बचाव किया और ऑस्ट्रेलिया को बराबरी का गोल नहीं करने दिया.

Advertisement
Advertisement