scorecardresearch
 

AIFF प्लेयर ऑफ द ईयर बने सुनील छेत्री

राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री को लगातार दूसरे साल AIFF प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया है. तीस वर्षीय छेत्री को आईलीग क्लबों के कोचों के वोट के आधार पर इस अवॉर्ड के लिए चुना गया. उनकी अगुआई में बेंगलुरु एफसी ने अपने पहले ही साल में आईलीग खिताब जीता.

Advertisement
X
सुनील छेत्री
सुनील छेत्री

राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री को लगातार दूसरे साल AIFF प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया है. तीस वर्षीय छेत्री को आईलीग क्लबों के कोचों के वोट के आधार पर इस अवॉर्ड के लिए चुना गया. उनकी अगुआई में बेंगलुरु एफसी ने अपने पहले ही साल में आईलीग खिताब जीता.

Advertisement

AIFF की विज्ञप्ति के अनुसार वर्ष 2013 में भी यह अवॉर्ड हासिल करने वाले छेत्री को दो लाख रुपये की इनामी राशि और ट्रॉफी दी जाएगी. छेत्री पिछले चार साल में तीन बार सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने जा चुके हैं. यह उनके करियर का चौथा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का अवॉर्ड है. उन्होंने दिग्गज खिलाड़ी आईएम विजयन को पीछे छोड़ा जिन्होंने तीन बार यह अवॉर्ड जीता था.

छेत्री इससे पहले 2007, 2011 और 2013 में भी यह पुरस्कार जीत चुके हैं. विजयन ने 1992, 1997 और 2000 में यह अवॉर्ड जीता था. मणिपुर की बाला देवी को साल की सर्वश्रेष्ठ महिला फुटबॉलर चुना गया. उन्हें एक लाख रुपये और ट्राफी दी जाएगी. AIFF ने संदेश झिंगन को साल का उभरता हुआ फुटबॉलर चुना.

भाषा से इनपुट

Advertisement
Advertisement