विश्व क्रिकेट के दो महान खिलाड़ियों सुनील गावस्कर और इमरान खान मानते हैं कि टीम इंडिया की इस हालत के लिए आईपीएल जिम्मेदार है. गावस्कर ने इतना तक कहा कि कुछ खिलाड़ियों के लिए राष्ट्रीय टीम में खेलने की अहमियत इस लुभावनी टी-20 लीग से कम है.
सुनील गावस्कर ने किसी का भी नाम लिए बगैर कुछ भारतीय खिलाड़ियों का ध्यान पूरी तरह से आईपीएल पर होने के मुद्दे पर सवाल उठाए. गावस्कर ने कहा, '2011 विश्व कप के तुरंत बाद जो हुआ अगर आप उसे देखें तो आपको उन खिलाड़ियों का पता चल जाएगा, जिन्होंने अपनी जगह को पक्का मान लिया. जिन्होंने खुद को उपलब्ध नहीं रखा और आईपीएल में खेलने को प्राथमिकता दी और फिर सर्जरी के लिए गए.'
आराम चाहिए तो क्लब मैचों में लीजिए
उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि ये वो खिलाड़ी हैं तो भारत के लिए खेलने की जगह अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी को योगदेन देने पर ध्यान देते हैं. अगर आपको आराम लेना है तो क्लब मैचों से आराम लीजिए.'
हार के लिए बल्लेबाज ज्यादा जिम्मेदार
पाकिस्तान के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में टीम की हार के बारे में पूछने पर गावस्कर ने टीम के बल्लेबाजी विभाग को जिम्मेदार ठहराया. सुनील गावस्कर ने कहा, 'बल्लेबाज जिम्मेदार हैं क्योंकि उनका भारत में गेंदबाजों से अधिक नाम है. 2011 विश्व कप के बाद से भारतीय बल्लेबाज फार्म में नहीं हैं.'
इमरान भी गावस्कर से सहमत
गावस्कर के नजरिये का पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान ने भी समर्थन किया. उनका भी मानना है पिछले एक साल में भारतीय टीम के प्रदर्शन में गिरावट का कारण आईपीएल है. उन्होंने कहा, 'जब तक भारतीय क्रिकेट आईपीएल से नहीं निपट लेता, जब तक आप टेस्ट क्रिकेट और टी20 क्रिकेट तथा आईपीएल के व्यावसायिक पहलू में संतुलन नहीं बैठा लेते, तब तक भारतीय क्रिकेट में तेजी से गिरावट आएगी.'