पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की निजी जिंदगी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर नया विवाद खड़ा कर दिया है. गावस्कर का कमेंट गुरुवार को किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) मैच की कमेंट्री के दौरान आया. इस मैच में कप्तान विराट कोहली का प्रदर्शन उम्माद के मुताबिक नहीं रहा.
पंजाब की पारी के दौरान केएल राहुल के दो कैच छोड़ने के बाद कोहली के सामने जब लक्ष्य का पीछा करने की बारी आई, तो वह बल्ले से भी असफल रहे थे. दुबई में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच में वह पांच गेंदों में एक रन बनाकर आउट हो गए थे. 207 रनों के लक्ष्य के आगे बेंगलुरु की टीम 109 रनों पर सिमट गई थी. RCB ने यह मैच 97 रनों से गंंवाया.
दरअसल, कमेंट्री कर रहे गावस्कर ने कोहली की पत्नी वॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को लेकर टिप्पणी कर दी. गावस्कर की टिप्पणी विराट के फैन्स को नागवार गुजरी. सोशल मीडिया पर कोहली के प्रशंसकों ने गुस्सा जाहिर किया. उनमें से कुछ ने बीसीसीआई से गावस्कर को कमेंट्री पैनल से हटाने का आग्रह किया.
कोहली के प्रदर्शन के साथ उनकी पत्नी का नाम घसीटे जाने से नाराज फैन्स सोशल मीडिया पर गावस्कर को ट्रोल करने लगे. कुछ ने लिखा कि गावस्कर जैसे महान बल्लेबाज से इस तरह के शब्दों और भाषा की उम्मीद नहीं की जा सकती.
@StarSportsIndia @IPL it's time to say sunil Gavaskar goodbye from the panel get someone else now @BCCI @SGanguly99
— Priyanshu Gourav Sarangi (@SarangiGourav) September 25, 2020
Heard this live and the guy laughed. He has always been in the news for making some really unacceptable remarks "jokingly" while in the commentary box but this isn't okay. Who gave him the right to drag somebody's family into it irrespective of the context he meant it in? https://t.co/4MeFZNOdx4
— m (@Manasa2922x) September 24, 2020
RCB wins: *not a single person in Anushka's mentions*
— S | fan account (@brandonfIynn) September 24, 2020
RCB loses: Let me make Anushka memes or crack jokes on her since it will make me look cool
Seeing Anushka trending, first I thought, NCB summons her too.
— Arpit Maheshwari (@NuwalArpit) September 24, 2020
Then understood, in the world's "most uncivilized" country, a wife is trolled if her husband underperforms at work but never ever gets any credit if the hubby darling performs and Delivers.🤷🏿♂️pic.twitter.com/oGYWzvC1VE
sunil Gavaskar you lost the respect we have towards you..The comment you said on virat and anushka make think us how cheap minded you https://t.co/dyt4ppBWFn are not worth for cricket any more..#SunilGavaskar
— Narendra varma (@kancha26) September 25, 2020
It's shameful what Sunil Gavaskar commnted on Virat and Anushka's personal life. A player always has good days and bad days and yesterday was just a bad one which obviously doesn't give anyone the right to comment on any player's personal life @imVkohli @AnushkaSharma
— Samriddhi (@Samridd46288784) September 25, 2020
एक फैन ने लिखा- गावस्कर जैसे दिग्गज अगर कमेंट्री के दौरान अनुष्का और विराट के निजी जीवन पर टिप्पणी करते हैं तो यह घटिया हरकत है. एक ने कहा- यह बेहद शर्मनाक है. एक खिलाड़ी के जीवन में अच्छे और बुरे दौर आते रहते हैं.
एक अन्य यूजर ने लिखा- गावस्कर साहब आप हमारी नजरों में गिर चुके हैं, सम्मान खो चुके हैं. यह बयान आपकी मानसिकता का परिचय देने के लिए काफी है. पिछले कुछ वर्षों में कुछ मौकों पर बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का को 31 साल के कोहली के मैदान पर खराब प्रदर्शन के लिए जिम्मेदार ठहराया गया.