scorecardresearch
 

सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचे सुनील गावस्कर

रविवार दोपहर को टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर एक सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचे. जब हादसा हुआ, उस वक्त उनके साथ इंग्लिश कमेंटेटर मार्क निकोलस भी मौजूद थे.

Advertisement
X

रविवार दोपहर को टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर एक सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचे. जब हादसा हुआ, उस वक्त उनके साथ इंग्लिश कमेंटेटर मार्क निकोलस भी मौजूद थे.

Advertisement

दरअसल, ओल्ड ट्रेफर्ड टेस्ट मैच खत्म होने के बाद रविवार दोपहर को गावस्कर मैनचेस्टर से लंदन जा रहे थे. गावस्कर कार की पिछली सीट पर बाईं तरफ बैठे थे. बगल वाली सीट पर लंदन में रहने वाले उनके दोस्त चंद्रेश पटेल मौजूद थे. वहीं, मार्क निकोलस ड्राइवर की बगल वाली सीट पर अखबार पढ़ रहे थे.

भारी बारिश हो रही थी और गावस्कर की जगुआर कार तेज रफ्तार से आगे बढ़ रही थी. बारिश के मद्देनजर गावस्कर ने अपने ड्राइवर को सतर्क रहने के लिए कहा. लेकिन कुछ देर बाद ही सामने से एक कार को आता देख गावस्कर के मुंह से 'ओह' निकला.

टक्कर से बचने के लिए ड्राइवर ने जगुआर को दाईं तरफ मोड़ दिया, पर उसकी यह कोशिश हादसा को टाल नहीं सकी. सामने वाली कार जगुआर के उस हिस्से से जा टकराई जिस तरफ गावस्कर बैठे थे. अच्छी खबर यह है कि इस हादसे में किसी को चोट नहीं लगी.

Advertisement

हादसे के चंद मिनट पहले ही गावस्कर ने अपनी पत्नी मार्शनील को मैसेज भेजा था कि वह हाईवे पर हैं और जल्द ही घर पहुंचेंगे. एक अंग्रेजी अखबार से गावस्कर ने कहा कि उन्हें ऊपर वाले ने बचा लिया.

Advertisement
Advertisement