scorecardresearch
 

EXCLUSIVE: बोले सुनील गावस्कर, 'मयप्पन पर हो कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई'

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज रह चुके सुनील गावस्कर ने आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में मुद्गल कमिटी की रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन को क्लीनचिट मिल चुकी है इसलिए इस मामले में उन्हें और प्रॉसिक्यूट करना गलत होगा.

Advertisement
X
सुनील गावस्कर
सुनील गावस्कर

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज रह चुके सुनील गावस्कर ने आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में मुद्गल कमिटी की रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन को क्लीनचिट मिल चुकी है इसलिए इस मामले में उन्हें और प्रॉसिक्यूट करना गलत होगा. साथ ही गावस्कर ने कहा कि भारत में बेटिंग को लीगल कर दिया जाना चाहिए. IPL स्पॉट फिक्सिंग: COO सुंदर रामन हो सकते हैं बर्खास्त!

Advertisement

सुनील गावस्कर ने एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहा, 'मुद्गल कमिटी की रिपोर्ट में जो कुछ भी सामने आया उसके बाद गुरुनाथ मयप्पन के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए. श्रीनिवासन के खिलाफ फैसले में कहा गया कि उन्हें सीधे तौर पर नहीं पता था कि खिलाड़ी फिक्सिंग में लिप्त थे. इसलिए अब इस मामले में उन्हें और प्रॉसिक्यूट करना गलत होगा.'

गावस्कर के मुताबिक, 'बेटिंग को भारत में लीगल कर दिया जाना चाहिए. इससे चीजें पारदर्शी बनेंगी, अभी इस पर रोक है और यह सही से काम नहीं कर रहा है. बेटिंग से सरकार रेवेन्यू कमाएगी और खुले तौर पर ऐसा होगा.'

गावस्कर ने कहा, 'अगर टीम के मालिक दोषी पाए जाते हैं तो इसकी सजा टीम के खिलाड़ियों या आईपीएल फ्रेंचाइजी को देना गलत होगा. भारत में नया कानून होना चाहिए जिसके मुताबिक फिक्सिंग में लिप्त पाए जाने वाले क्रिकेटर को जेल हो. अगर उनका फिक्सिंग में हाथ पाया जाए तो उनके सारे रिकॉर्ड्स हटा दिए जाने चाहिए.'

Advertisement
Advertisement