भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन कमेंटरी बॉक्स के बाहर ऑटोग्राफ और फोटोग्राफ के लिए लगी प्रशंसकों की भीड़ के कारण महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने आपा खो दिया क्योंकि बाहर शोर के कारण उन्हें काम करने दिक्कत हो रही थी. यह घटना सोमवार दोपहर मोहाली में पंजाब किकेट संघ स्टेडियम में हुई.
स्टेडियम के तीसरी मंजिल पर स्थित एसी लाउंज में सुरक्षा की कमी का फायदा उठाते हुए कुछ प्रशंसकों ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज मैथ्यू हेडन को घेर लिया जो गावस्कर की तरह इस मैच के लिए अंग्रेजी में कमेंटरी कर रहे थे.
प्रशंसक इसके बाद हेडन के ऑटोग्राफ लेने लगे और उनके साथ फोटो खिंचवाने लगे. इसके बाद मैच की कमेंटरी कर रहे पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर बाहर आए और उन्हें भी प्रशंसकों को ऑटोग्राफ देने पड़े. बाहर हो रहे हंगामे से गावस्कर नाराज हो गए जो इससे कुछ देर पहले फोन करने बाहर आए थे.
नाराज गावस्कर ने कहा, ‘तुम यहां मैच देखने आए हो या कुछ और करने. क्या आपको एहसास है कि यह आवाज अंदर आ रही है जिससे हमें परेशानी हो रही है.’ गावस्कर ने प्रशंसकों से कहा कि वे अपनी सीटों पर बैठें और शोर ना करें. लाउंज में खाली सीटों पर बैठे पुलिसकर्मी चौकस हो गए और इसके बाद पीसीए अधिकारियों ने भी घटना का जायजा लिया.
एक सूत्र ने बताया कि कुछ दिन पहले एक युवा प्रशंसक ने आतुरता दिखाते हुए सीनियर बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को भी इसी तरह नाराज कर दिया था.