अपने जमाने के दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर नहीं मानते कि ऑस्ट्रेलिया की वर्तमान टीम भारत का दौरा करने वाली सबसे कमजोर टीम है लेकिन उनका मानना है कि यह भारतीय दौरे पर आने वाली सबसे कम अनुभवी टीम है.
भारत ने मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया को तीसरे टेस्ट मैच में छह विकेट से हराकर चार मैचों की सीरीज में 3-0 की विजयी बढ़त बनायी. कई विशेषज्ञों का मानना है कि यह भारतीय दौरे पर आने वाली सबसे कमजोर ऑस्ट्रेलियाई टीम है.
लेकिन पूर्व भारतीय कप्तान गावस्कर की सोच अलग है. उन्होंने कहा, ‘सबसे कमजोर मैं ऐसा नहीं कहूंगा लेकिन हां अनुभवहीन कहूंगा. शायद यह भारत दौरे पर आने वाली सबसे अनुभवहीन ऑस्ट्रेलियाई टीम है. अनुभवहीनता उनके खिलाफ जा रही है.’
गावस्कर ने इसके बजाय भारत की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दबदबे वाले प्रदर्शन के लिये तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘आप विरोधी टीम का चयन नहीं कर सकते हो. विदेशी जो भी टीम उतारते हैं आपको उसके खिलाफ खेलना होता है और भारतीयों ने यही किया. मैं नहीं समझता कि हमें इस पर गौर करना चाहिए कि यह सबसे कमजोर या मजबूत ऑस्ट्रेलियाई टीम है. जीत जीत होती है जैसे कि शतक शतक होता है.’
उन्होंने कहा, ‘भारतीय पिछले तीन टेस्ट मैचों में जिस जज्बे के साथ खेले, मैं समझता हूं कि हमें उसकी तारीफ करनी चाहिए.’