स्पिन गेंदबाज सुनील नरेन 8 जून से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हो रहे टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज टीम का हिस्सा नहीं होंगे. समाचार एजेंसी सीएमसी के अनुसार, नरेन ने वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) को इस बारे में अवगत करा दिया है कि वह बारबाडोस में 1 जून से शुरू हो रहे अभ्यास सत्र में भाग नहीं ले पाएंगे.
सुनील नरेन ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के फाइनल में खेलने का फैसला किया है. आईपीएल का फाइनल कोलकाता नाइट राइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला जाना है.
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार को एक बयान जारी करते हुए बताया, 'नरेन को 24 मई तक बोर्ड को अपने फैसले के बारे में बताना था कि वह 1 जून से अभ्यास सत्र के लिए राष्ट्रीय टीम के साथ जुड़ेंगे या नहीं. नरेन ने पहले टीम के साथ जुड़ने की बात कही थी लेकिन बुधवार को उन्होंने अपनी असमर्थता जता दी.'
वेस्टइंडीज बोर्ड के अनुसार, नरेन के नाम पर अब विचार न्यूजीलैंड के साथ होने वाले टी-20 मैचों के लिए किया जाएगा जो 5 और 6 जुलाई को खेला जाना है.