scorecardresearch
 

मुश्किल में गंभीर के ट्रंप कार्ड सुनील नरेन? अगर IPL का फाइनल खेले तो...

आईपीएल-7 में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेल रहे कैरेबियाई स्पिन गेंदबाज सुनील नरेन के सामने एक तरफ कुआं, एक तरफ खाई वाली स्थिति पैदा हो गई है.

Advertisement
X
कैरेबियाई स्पिन गेंदबाज सुनील नरेन
कैरेबियाई स्पिन गेंदबाज सुनील नरेन

आईपीएल-7 में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेल रहे कैरेबियाई स्पिन गेंदबाज सुनील नरेन के सामने एक तरफ कुआं, एक तरफ खाई वाली स्थिति पैदा हो गई है.

Advertisement

नरेन के सामने समस्या यह है कि यदि वह आईपीएल के फाइनल मैच में हिस्सा लेते हैं तो वेस्टइंडीज के आगामी सीरीज में उनका चयन नहीं हो सकेगा, और यदि वह वेस्टइंडीज टीम में शामिल होने के लिए वेस्टइंडीज चले जाते हैं तो वह आईपीएल फाइनल में नहीं खेल सकेंगे.

वेबसाइट 'क्रिकइंफो डॉट कॉम' के अनुसार, वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में चयन के लिए खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज के अभ्यास शिविर में एक जून तक उपस्थित होने के लिए कहा है.

वेबसाइट 'क्रिकइंफो डॉट कॉम' ने शुक्रवार को डब्ल्यूआईसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी माइकल मूरीहेड के हवाले से कहा, 'इसका फैसला उन्हें (नरेन) ही करना है. अभ्यास शिविर में हिस्सा लेने की अंतिम समयसीमा 22 मई से बढ़ाकर एक जून आईपीएल में खेल रहे खिलाड़ियों को ध्यान में रखकर ही किया गया. अब इस समयसीमा तक जो खिलाड़ी उपस्थित नहीं होंगे उनके चयन पर विचार नहीं किया जाएगा.'

Advertisement

मूरीहेड के अनुसार, नरेन यदि एक जून तक नहीं आ पाते तो वह न्यूजीलैंड के खिलाफ आठ से 12 जून के बीच चलने वाले पहले टेस्ट के लिए टीम में शामिल नहीं किए जा सकते. हालांकि नरेन को 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया जाएगा और श्रृंखला के शेष मैचों में वह हिस्सा ले सकेंगे.

नाइट राइडर्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वेंकी मैसूर ने कोलकाता से नाइट राइडर्स के मुख्यालय से फोन पर नरेन की ओर से कहा, 'नरेन की अवहेलना करने का यह कोई तरीका नहीं है. नरेन चाहते हैं कि डब्ल्यूआईसीबी उनसे थोड़ी नरमी बरते और यदि गुंजाइश हो तो उन्हें कुछ दिनों की मोहलत दे ताकि वह नाइट राइडर्स के लिए रविवार को फाइनल मैच खेल सकें.'

Advertisement
Advertisement