scorecardresearch
 

IPL-7: वार्नर और धवन चमके, हैदराबाद ने चेन्नई को छह विकेट से मात दी

प्ले ऑफ में जगह बना चुकी चेन्नई सुपरकिंग्स को गुरुवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग-7 के एक मैच में हैदराबाद सनराइजर्स से छह विकेट की हार झेलनी पड़ी.

Advertisement
X
चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी
चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी

प्ले ऑफ में जगह बना चुकी चेन्नई सुपरकिंग्स को गुरुवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग-7 के एक मैच में हैदराबाद सनराइजर्स से छह विकेट की हार झेलनी पड़ी.

Advertisement

पिछले दो मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स और रायल चैलेंजर्स बेंगलूर से हारने वाली चेन्नई की टीम यह लगातार तीसरी शिकस्त है. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, डेविड हस्सी और सलामी बल्लेबाज ड्वेन स्मिथ की आक्रामक पारियां भी टीम के काम नहीं आ सकीं.

चेन्नई सुपरकिंग्स ने बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद धोनी के नाबाद 57 और हस्सी के नाबाद 50 रन तथा दोनों के बीच चौथे विकेट के लिये 11.2 ओवर में 108 रन की शानदार साझेदारी से तीन विकेट पर 185 रन का स्कोर खड़ा किया. इसमें स्मिथ ने भी अहम योगदान दिया, उन्होंने 28 गेंद में चार छक्के और इतने ही चौके की मदद से तेजी से 47 रन जोड़े.

सनराइजर्स हैदराबाद ने सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर की 90 रन की ताबड़तोड़ और कप्तान शिखर धवन की नाबाद 64 रन की पारी से दो गेंद रहते यह लक्ष्य हासिल कर लिया.

Advertisement

वार्नर (45 गेंद में तीन छक्के और 12 चौके) और धवन ने टीम को बेहतरीन शुरुआत कराई. इन दोनों ने 11.2 ओवर में पहले विकेट के लिये 116 रनों की साझेदारी निभाई. धवन ने दूसरे छोर से वार्नर को पूरा सहयोग दिया, उन्होंने इस साझेदारी के दौरान केवल 22 रन ही जोड़े.

नई गेंद से नहीं मिले विकेट: धोनी
चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि उन्हें हार के कारणों को दूर करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि नई गेंद से गेंदबाजों को विकेट नहीं मिल रहे थे तो उन्हें 230 रन का स्कोर बनाने की जरूरत थी.

धोनी ने सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों मिली छह विकेट की हार के बाद कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हमें 230 रन के स्कोर की जरूरत थी क्योंकि नई गेंद से हमारे गेंदबाजों को विकेट नहीं मिल रहे थे. हमें हार के कारणों को ठीक करना होगा क्योंकि हमने पिछले कुछ मैच आसानी से गंवा दिए हैं.’’

Advertisement
Advertisement